विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

'फ्रीकी अली' में सलमान खान करना चाहते थे काम : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

'फ्रीकी अली' में सलमान खान करना चाहते थे काम : नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म फ्रीकी अली में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि आने वाली फिल्म 'फ्रीकी अली' में सलमान खान भूमिका निभाने के लिए उत्सुक थे. एक साक्षात्कार में नवाजुद्दीन ने कहा, "फिल्म की कहानी सुनाए जाने के दौरान सलमान खान मौजूद थे. वह कहानी से खुश होकर फिल्म में भूमिका निभाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन उनकी बड़ी छवि इस फिल्म के अनुरूप उचित नहीं थी और उनकी शानदार छवि से फिल्म पर भी प्रभाव पड़ सकता था."

नवाजुद्दीन ने कहा कि 'फ्रीकी अली' से वे लोग जुड़ाव महसूस करेंगे जिनके पास कुछ नहीं था और उन्होंने खुद को साबित करके सफलता पाई. 'फ्रीकी अली' में नवाजुद्दीन बेहद अलग प्रकार की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में वह अंडरगारमेन्ट्स बेचने से लेकर हफ्ता वसूली करते और गोल्फ खेलते भी नजर आएंगे.

फिल्म में दिखाया गया है कि अमीरों का खेल माने जाने वाले गोल्फ को कैसे एक गरीब एवं गैर-पेशेवर शख्स कुशलता से खेलने लगता है. सोहेल खान द्वारा निर्देशित फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें अरबाज खान और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बॉलीवुड, फ्रीकी अली, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, Salman Khan, Nawazuddin Siddiqui, Freaky Ali, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com