विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

जब सलमान खान से पूछा गया कि कौन है बेस्‍ट डायरेक्‍टर, सोहेल या अरबाज...? सलमान ने चुना यह भाई

सलमान खान ने कहा कि सोहेल, जिनके साथ वह 'हेलो ब्रदर' और 'जय हो' में काम कर चुके हैं, वह उनके बड़े भाई अरबाज से ज्‍यादा धैर्यवान हैं.

जब सलमान खान से पूछा गया कि कौन है बेस्‍ट डायरेक्‍टर, सोहेल या अरबाज...? सलमान ने चुना यह भाई
अरबाज खान, सलमान को फिल्‍म 'दबंग' में डायरेक्‍ट कर चुके हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान बोले, ज्‍यादा धैर्यवान है सोहेल, अरबाज घबरा जाता है
सोहेल तीन और अरबाज एक फिल्‍म में कर चुके हैं सलमान को डायरेक्‍ट
ट्यूबलाइट में सोहेल खान के भाई बने नजर आऐंगे सलमान खान
नई दिल्‍ली: सलमान खान का अपने परिवार और अपने भाइयों के लिए प्‍यार जग-जाहिर है. चाहे अपनी सालों पुरानी मैनेजर को छोड़ अपने भाई की कंपनी को अपना काम सौंपने की बात हो या फिर अपनी फिल्‍मों में अपने भाइयों की फिल्‍मों में काम करने की बात, सलमान के लिए सबसे पहले उनका परिवार आता है. लेकिन जब एक सवाल उनके दोनों भाइयों के बारे में ही पूछ लिया गया तो सलमान को एक को चुनना ही पड़ा. दरअसल हाल ही में अपनी फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान जब सलमान से पूछा गया कि उनके दो डायरेक्‍टर भाइयों, सोहेल और अरबाज में से कौन ज्‍यादा अच्‍छा डायरेक्‍टर है तो सलमान खान ने अपने छोटे भाई सोहेल को चुना. सलमान ने बड़ी साफगोई से कहा, 'सोहेल, अरबाज से ज्‍यादा अच्‍छा डायरेक्‍टर है.' उन्‍होंने कहा, 'मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्‍योंकि सोहेल ज्‍यादा धैर्यवान है और वह आपको बदलाव करने की छूट देता है. अरबाज घबरा जाता है, उसका ब्‍लड  प्रेशर बढ़ जाता है.'

शायद यही वह कारण है कि अरबाज अब सलमान खान अब 'दबंग 3' को डायरेक्‍ट नहीं करना चाहते. सलमान की 'दबंग 3' अब प्‍लानिंग स्‍टेज में है. हालांकि अरबाज खान अपने भाई की इस फिल्‍म को प्रोड्यूज कर रहे हैं. सलमान ने इस पर कहा, 'हमनें भी कहा, ठीक हैं हम कोई अच्‍छा डायरेक्‍टर देखेंगे अपनी फिल्‍म के लिए.'

सलमान खान के साथ उनके छोटे भाई सोहेल ज्‍यादा फिल्‍में डायरेक्‍ट कर चुके हैं. सोहेल खान ने सबसे पहली फिल्‍म 'प्‍यार किया तो डरना क्‍या' (1998) बनाई थी जिसमें अपने भाई सलमान खान को ही लिया था. इसके बाद सोहेल खान, सलमान के साथ 'हेलो ब्रदर' (1999) और 'जय हो' (2014) बना चुके हैं. अरबाज खान ने सलमान के साथ सिर्फ एक फिल्‍म बनाई है और वह है 'दबंग'.

सलमान अपनी आने वाली फिल्‍म 'ट्यूबलाइट' में एक बार फिर सोहेल खान के साथ भाई के किरदार में नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: