विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

ऐश्वर्या की वजह से 'सरबजीत' में सलमान का ज़िक्र नहीं?

ऐश्वर्या की वजह से 'सरबजीत' में सलमान का ज़िक्र नहीं?
मुंबई: भारतीय नागरिक सरबजीत की पाकिस्तान की जेल में हत्या कर दी गई थी। उनकी जिंदगी पर फिल्म बन कर तैयार है। इस फिल्म में सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका ऐश्वर्या राय बच्चन निभा रही हैं, जिन्होंने अपने भाई की आजादी के लिए सालों जद्दोजहद की।

सलमान ने सरबजीत की आजादी के लिए की थी अपील
सरबजीत की आजादी के लिए अभिनेता सलमान खान ने भी एक कोशिश की थी। सलमान ने सरबजीत को बेगुनाह कहते हुए ट्विटर पर सरबजीत की आज़ादी के लिए अनुरोध किया था। मगर इस फिल्म में सलमान खान का कोई जिक्र नहीं है और इसके पीछे वजह ऐश्वर्या को बताया जा रहा है।

सलमान से मिली थीं दलबीर कौर
2012 में दलबीर कौर फिल्म 'दबंग-2' की शूटिंग के दौरान सलमान से मिली थीं और सरबजीत की आज़ादी के लिए अनुरोध किया था क्योंकि सलमान की पाकिस्तान में बड़ी फ़ैन फॉलोइंग है। सलमान ने भी मदद के नजरिये से सरबजीत की रिहाई के लिए ट्विटर पर गुहार लगाई थी। बताया जा रहा है कि अगर सलमान खान का जिक्र होता तो शायद ऐश्वर्या को सलमान के साथ शूट करना पड़ता और ऐश्वर्या को यह मंजूर नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरबजीत, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, रणदीप हुड्डा, Sarbjit, Salman Khan, Aishwarya Rai Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com