विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2015

सलमान को नहीं है पसंद बोल्ड किरदार निभाने वाली लड़कियां : जरीन खान

सलमान को नहीं है पसंद बोल्ड किरदार निभाने वाली लड़कियां : जरीन खान
जरीन खान का फाइल फोटो...
मुंबई: अभिनेता सलमान खान के साथ फ़िल्म वीर और 'कैरेक्टर ढीला' गाने में नजर आ चुकी अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि दबंग खान को बोल्ड किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियां पसंद नहीं है।

हाल ही में रिलीज हुई 'हेट स्टोरी 3' में जरीन एक बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। जरीन ने कहा कि अभी तक उन्हें 'दबंग' अभिनेता की फिल्म पर राय नहीं मिली है।

जरीन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने फिल्म देखी है या नहीं। मैं फिल्म के प्रचार में व्यस्त थी और वो भी अपने कामों में मसरूफ हैं। सच कहूं तो मैंने उनसे फिल्म देखने को कहा भी नहीं क्योंकि मैं उनसे डरी हुई हूं। उन्हें लड़कियों को बोल्ड किरदार निभाना पसंद नही है।' जरीन ने बताया कि बोल्ड किरदार निभाने के बावजूद भी उन्हें 'कॉमेडी और महिलाओं पर आधारित' फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'रूढ़िबद्ध होना अभिनेता पर निर्भर करता है। 'हेट स्टोरी 3' केवल एक कामोत्तेजक ही नही हैं, बल्कि उसकी कहानी भी काफी प्रभावशाली है। इसमें किसी तरह का ठप्पा लगने का सवाल ही नहीं उठता। मुझे कॉमेडी फिल्मों और महिलाओं पर आधारित फिल्मों के भी प्रस्ताव मिल रहे हैं।' हेट स्टोरी 3 को मिल रही दर्शकों की सराहना के बाद जरीन ने यहां फिल्म का आगे भी हिस्सा बनने की इच्छा जताई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, जरीन खान, बोल्‍ड किरदार, हेट स्‍टोरी 3, Salman Khan, Zarine Khan, Bold Roles, Hate Story 3
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com