मुंबई:
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने उन खबरों को गलत बताया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स को खरीद सकते हैं।
छियालिस वर्षीय अभिनेता सलमान खान ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आईपीएल टीम नहीं खरीद रहा, मुझे केवल बीइंग ह्यूमन (सलमान की परमार्थ संस्था) और फिल्मों पर ध्यान देना है।’ सलमान इस समय अपने भाई अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ अरबाज पहली बार निर्देशक के रूप में सामने आ रहे हैं।
फिल्म में सलमान और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं और फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
छियालिस वर्षीय अभिनेता सलमान खान ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आईपीएल टीम नहीं खरीद रहा, मुझे केवल बीइंग ह्यूमन (सलमान की परमार्थ संस्था) और फिल्मों पर ध्यान देना है।’ सलमान इस समय अपने भाई अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ अरबाज पहली बार निर्देशक के रूप में सामने आ रहे हैं।
फिल्म में सलमान और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं और फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं