सलमान खान ने रक्षाबंधन पर खास 'बींग भाई...' लिखा टी-शर्ट पहना था.
सुपरस्टार सलमान खान ने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों अलविरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान शर्मा के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उनका मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा भी उन्हें राखी बांधने पहुंची.
राखी का कार्यक्रम सलमान की बहन अलविरा के घर पर आयोजित किया गया था. इस मौके पर सलमान खान और उनके छोटे भाई सोहेल खान 'Being Bhai...' लिखा हुआ टीशर्ट पहुंच कर राखी बंधवाने पहुंचे थे. काम के सिलसिले में शहर से बाहर होने के चलते अरबाज खान राखी बंधवाने नहीं आ सके थे.
अर्पिता ने ट्विटर पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अर्पिता ने लिखा, 'आपको जितना धन्यवाद कहूं कम है. सलमान खान इस दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं.'
एक अन्य पोस्ट में सोहेल खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा, 'भाई जो भाई कम पापा ज्यादा हैं.'
पिता सलीम खान भी राखी सेलिब्रेशन में शामिल हुए.
यह अर्पिता के बेटे आहिल की पहली राखी थी.
सलमान के साथ रोमानिया की मॉडल लुलिया वंतूर भी पहुंची थीं. खबरों की मानें तो सलमान खान और लुलिया इन दिनों डेट कर रहे हैं.
रक्षाबंधन का आयोजन फिल्मकार अतुल अग्निहोत्री के घर किया गया था. अतुल सलमान की बहन अलविरा के पति हैं. यहां अर्पिता के पति आयुष शर्मा, सलमान खान के पिता सलीम खान और मां हेलन भी पहुंचे थे.
सोहेल खान अपनी पत्नी सीमा के साथ पहुंचे थे. शहर से बाहर होने के चलते अरबाज खान राखी बंधवाने नहीं पहुंच पाए थे, न ही उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान पहुंची. उनकी बहन अमृता अरोड़ा राखी कार्यक्रम में पहुंची थीं.
सलमान खान आखिरी बार 'सुल्तान' में नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' होगी जिसे कबीर खान बना रहे हैं.
राखी का कार्यक्रम सलमान की बहन अलविरा के घर पर आयोजित किया गया था. इस मौके पर सलमान खान और उनके छोटे भाई सोहेल खान 'Being Bhai...' लिखा हुआ टीशर्ट पहुंच कर राखी बंधवाने पहुंचे थे. काम के सिलसिले में शहर से बाहर होने के चलते अरबाज खान राखी बंधवाने नहीं आ सके थे.
अर्पिता ने ट्विटर पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अर्पिता ने लिखा, 'आपको जितना धन्यवाद कहूं कम है. सलमान खान इस दुनिया के सबसे अच्छे भाई हैं.'
Can't thank you enough for everything love you @BeingSalmanKhan the best brother in the world pic.twitter.com/huSjPb9rrr
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) August 18, 2016
एक अन्य पोस्ट में सोहेल खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा, 'भाई जो भाई कम पापा ज्यादा हैं.'
My brother who's more like a father to me love you @SohailKhan pic.twitter.com/2XjaB5bM4q
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) August 18, 2016
पिता सलीम खान भी राखी सेलिब्रेशन में शामिल हुए.
Rakhi Lunch @SohailKhan @BeingSalmanKhan @luvsalimkhan pic.twitter.com/weu2mz1h6O
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) August 18, 2016
यह अर्पिता के बेटे आहिल की पहली राखी थी.
Ahil's first Rakhi ! pic.twitter.com/RMcbnMrA6X
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) August 18, 2016
सलमान के साथ रोमानिया की मॉडल लुलिया वंतूर भी पहुंची थीं. खबरों की मानें तो सलमान खान और लुलिया इन दिनों डेट कर रहे हैं.
रक्षाबंधन का आयोजन फिल्मकार अतुल अग्निहोत्री के घर किया गया था. अतुल सलमान की बहन अलविरा के पति हैं. यहां अर्पिता के पति आयुष शर्मा, सलमान खान के पिता सलीम खान और मां हेलन भी पहुंचे थे.
सोहेल खान अपनी पत्नी सीमा के साथ पहुंचे थे. शहर से बाहर होने के चलते अरबाज खान राखी बंधवाने नहीं पहुंच पाए थे, न ही उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान पहुंची. उनकी बहन अमृता अरोड़ा राखी कार्यक्रम में पहुंची थीं.
सलमान खान आखिरी बार 'सुल्तान' में नजर आए थे. उनकी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' होगी जिसे कबीर खान बना रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, अलविरा खान अग्निहोत्री, अर्पिता खान शर्मा, श्वेता रोहिरा, सोहेल खान, लूलिया वंतूर, Salman Khan, Alvira Khan, Arpita Khan, Shweta Rohira, Sohail Khan, Lulia Vantur