विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

बर्थडे स्‍पेशल: सलमान खान अब आपके मोबाइल पर, आज जन्‍मदिन पर करेंगे 'बीइंग इन टच' एप लॉन्‍च

बर्थडे स्‍पेशल: सलमान खान अब आपके मोबाइल पर, आज जन्‍मदिन पर करेंगे 'बीइंग इन टच' एप लॉन्‍च
नई दिल्‍ली: अक्‍सर लोग बर्थडे बॉय को गिफ्ट देते हैं लेकिन इस साल बर्थडे बॉय सलमान खान ने अपने फैन्‍स को अपने ही जन्‍मदिन पर कुछ अनोखा गिफ्ट देने का सोचा है. यह गिफ्ट है सलमान खान की 'एप' जिसका नाम है 'बीइंग इन टच'. आज यानी 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्‍मदिन है और यह मोबाइल एप आज ही के दिन लॉन्‍च किया जा रहा है. सलमान खान अपने इस एप को लेकर काफी उत्‍साहित दिख रहे हैं. इतना ही नहीं सलमान ने अपने इस एप के लॉन्‍च के साथ ही सलमान खान ने फैन्‍स को एक जबरदस्‍त ऑफर भी दे दिया है.

आज सलमान खान 51 साल के हो गए हैं. सलमान खान के इस बर्थडे पर उनके कपड़ों के ब्रांड 'बीइंग ह्यूमन' पर भी ऑफर दिया जा रहा है. सलमान  ने ट्वीट कर के लोगों का बताया कि इस एप के डाउनलोड करने पर 'बीइंग ह्यूमन' के स्‍टोर्स पर 51 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
 
इसके साथ ही ऑनलाइन स्‍टोर पर भी काफी छूट है.
 
सलमान खान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए अपने फैन्‍स को कहा कि अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं तो इस एप के जरिए जुड़ सकते हैं. सलमान खान ने अपने भाई सोहेल खान के जन्‍मदिन की ठीक एक दिन पहले यानी 19 दिसंबर को अपने इस एप के बारे में खुलासा किया था.
 
सलमान खान इन दिनों फिल्‍म ट्यूबलाइट की शूटिंग कर रहे हैं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan Birthday, Salman Birthday, Salman Khan, Salman Khan Being Human, Salman Khan App Launch, Salman Khan Being In Touch, सलमान खान, सलमान खान जन्‍मदिन, बीइंग ह्यूमन ब्रांड, बीइंग इन टच एप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com