
- सलमान खान ने जन्मदिन के जश्न की इंस्टाग्राम पर ही शेयर की फोटो
- अपने भांजे आहिल के साथ इंस्टाग्राम पर अक्सर नजर आते हैं सलमान
- फिल्म 'सुल्तान' में पहलवान बने नजर आए थे सलमान खान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
मंगलवार को सलमान खान ने अपने जन्मदिन की शुरुआत पनवेल स्थित फार्महाउस में केक काटने से की और इस दौरान उनके सबसे करीब खड़ा था उनका भांजा आहिल. यह पहला मौका नहीं था जब सलमान किसी बच्चे के साथ दिखाई दिए हैं. चाहे उनकी फिल्म की शूटिंग का मौका हो या फिर अपने घर में बच्चों के साथ मस्ती का मौका, सलमान ऐसे में हमेशा ही मस्ती भरे मूड में दिखाई देते हैं. हम आपको सलमान खान के इंस्टाग्राम फोटोज की ऐसी झलक दिखाने जा रहे हैं कि आप 'भाईजान' के इस बिंदास अंदाज को देखकर दंग रह जाएंगे.
बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध 'प्रेम' यानी सलमान खान ने इस साल 'सुल्तान' जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. पिछले साल 'बजरंगी भाईजान' और इस साल की 'सुल्तान' यह दोनों ही ऐसी फिल्में थी जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन सलमान सिर्फ फिल्मों में ही अपने जलवे नहीं दिखाते बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह कम प्रसिद्ध नहीं हैं.
यहां आप देख सकते हैं कि सलमान खान अपने भांजे आहिल को कितना प्यार करते हैं.
सलमान खान ने आज ही के दिन अपना एप ' बीइंग इन टच' भी लॉन्च किया है. इस एप के माध्यम से आप सलमान खान के निजी और पेशेवर जीवन को समझ सकते हैं. सलमान खान सिर्फ बच्चों के साथ ही नहीं बल्कि अपने को-स्टार और अपने परिवार वालों के साथ भी काफी मस्ती भरे मूड में रहते हैं.
पेंटर सलमान से, एक्टर सुल्तान तक, सलमान खान के सब रूप देख पाएंगे 'बीइंग इन टच' एप पर
सलमान खान को उनके 51वें जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं.
बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध 'प्रेम' यानी सलमान खान ने इस साल 'सुल्तान' जैसी सुपरहिट फिल्म दी है. पिछले साल 'बजरंगी भाईजान' और इस साल की 'सुल्तान' यह दोनों ही ऐसी फिल्में थी जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन सलमान सिर्फ फिल्मों में ही अपने जलवे नहीं दिखाते बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह कम प्रसिद्ध नहीं हैं.
यहां आप देख सकते हैं कि सलमान खान अपने भांजे आहिल को कितना प्यार करते हैं.
सलमान खान ने आज ही के दिन अपना एप ' बीइंग इन टच' भी लॉन्च किया है. इस एप के माध्यम से आप सलमान खान के निजी और पेशेवर जीवन को समझ सकते हैं. सलमान खान सिर्फ बच्चों के साथ ही नहीं बल्कि अपने को-स्टार और अपने परिवार वालों के साथ भी काफी मस्ती भरे मूड में रहते हैं.
पेंटर सलमान से, एक्टर सुल्तान तक, सलमान खान के सब रूप देख पाएंगे 'बीइंग इन टच' एप पर
सलमान खान को उनके 51वें जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Salman Khan Birthday, Salman Khan 51, Salman Khan Film, Salman Khan Instagram, Salman Birthday, सलमान खान जन्मदिन, सलमान खान इंस्टाग्राम, सलमान खान फिल्में