विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

सलमान ख़ान ने 'बजरंगी भाईजान' देखने के लिए पीएम मोदी से की गुज़ारिश

सलमान ख़ान ने 'बजरंगी भाईजान' देखने के लिए पीएम मोदी से की गुज़ारिश
फिल्‍म 'बजरंगी भाईजान' का एक सीन
मुंबई: सलमान ख़ान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़िल्म बजरंगी भाईजान देखने के लिए गुज़ारिश की है। सलमान ने ट्विटर पर ट्वीट करके नरेंद्र मोदी के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से भी बजरंगी भाईजान देखने के लिए कहा है क्योंकि सलमान के मुताबिक ये फ़िल्म रिश्तों को जोड़ने वाली एक पॉजिटिव फ़िल्म है।

सलमान ख़ान फ़िल्म बजरंगी भाईजान में एक पाकिस्तानी खोई हुई बच्ची को हिंदुस्तान से पाकिस्तान पहुचाएंगे। और इसी विषय के कारण सलमान ने ट्वीट कर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के नेताओं को फ़िल्म देखने की गुज़ारिश की है।

सलमान ने ट्विटर पर लिखा है, 'मुझे बहुत ख़ुशी होगी और हिंदुस्तान और पाकिस्तान के नेताओं के लिए दिल में इज़्ज़त बढ़ जायेगी अगर दोनों देशों के नेता इस फ़िल्म को देखेंगे क्योंकि बच्चों से प्यार किसी भी दीवार से ऊंचा है।' सलमान ख़ान की ईद पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया। यानी बजरंगी भाईजान को पाकिस्तान में रिलीज़ करने की इजाज़त मिल गई। इसपर सलमान खान ने पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का शुक्रिया अदा किया है। सलमान ने ट्विटर पर लिखा है, 'बहुत शुक्रिया पाकिस्तान सेंसर बोर्ड आपका और आपकी सहायता का।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बजरंगी भाईजान, पीएम मोदी, नवाज शरीफ, पाकिस्‍तान सेंसर बोर्ड, Salman Khan, Bajrangi Bhaijaan, PM Modi, Nawaz Sharif, Pakistan Censor Board
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com