विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2013

इंटरनेट पर हिट हैं सलमान, अनुष्का

नई दिल्ली: एक ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को देश में इंटरनेट पर सबसे अधिक ढूंढा जाता है।

सामाजिक कैटलॉग पोर्टल ख्वाब डॉट काम द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, दिसम्बर 2012 और जनवरी 2013 में स्त्रियों की श्रेणी में अनुष्का शर्मा को इंटरनेट पर सबसे अधिक ढूंढ़ा गया, जबकि पुरुषों की श्रेणी में सलमान को सबसे अधिक लोगों ने ढूंढ़ा।

पोर्टल द्वारा किए गए सर्वेक्षण की अन्य श्रेणियों में सबसे पसंदीदा मिठाई गुलाब जामुन को बताया गया है। भोजन में दक्षिण भारतीय खाने की सबसे ज्यादा मांग है, जबकि पसंदीदा परिधान के मामले में बुटीक ब्रांड के कपड़ों का बोलबाला है।

भ्रमण की श्रेणी में राजस्थान को सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बताया गया है, जबकि विदेशों में लंदन को घूमने के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंटरनेट पर बॉलीवुड, सलमान खान, अनुष्का शर्मा, Bollywood On Internet, Salman Khan, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com