विज्ञापन
This Article is From May 26, 2015

सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मिली

सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मिली
मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को दुबई जाने इजाजत दे दी है। अदालत में सलमान खान ने 29 मई 2015 को दुबई में हो रहे बॉलीवुड शो में भाग लेने के सिलसिले में अर्जी दी थी।

2002 के हिट एंड रन केस में दोषी सलमान खान पर बिना इजाजत देश से बाहर जाने पर रोक लगी हुई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान को दुबई जाने की इजाजत दे दी है, बशर्ते सलमान खान को अपने ट्रैवल प्लान की जानकारी अधिकारियों को सौंपने और साथ ही अंडरटेकिंग और 2 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करानी होगी।

दुबई पहुंचते ही सलमान को भारतीय वाणिज्यदूतावास को सूचित करना होगा और वापस आने पर 12 घंटे के भीतर अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा कराना होगा।

दुबई में सलमान खान अरब इंडो बॉलीवुड अवार्ड नाइट में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस शो में 15000 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। सलमान खान के अलावा इस बॉलीवुड शो में जैकलीन फर्नांडिज, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन और करण जौहर भी भाग लेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दीपिका पादुकोण-ऐश्वर्या राय से कई गुना है 90s की इस एक्ट्रेस की कमाई, अब फिल्मों से दूर रहकर भी बनीं भारत की सबसे अमीर हीरोइन
सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मिली
Jigra Box Office Collection Day 4: आलिया भट्ट के करियर का कलंक बनी जिगरा, चार दिन में पिटी फिल्म
Next Article
Jigra Box Office Collection Day 4: आलिया भट्ट के करियर का कलंक बनी जिगरा, चार दिन में पिटी फिल्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com