सलमान खान का फाइल चित्र
मुंबई:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पिछले कुछ सालों में अभूतपूर्व कामयाबी मिली, और इस दौरान आई उनकी हर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में जगह बनाई... इस दौरान सलमान खान की कई फिल्में - 'वॉन्टेड', 'बॉडीगार्ड', 'रेडी', 'एक था टाइगर', 'दबंग' और 'दबंग 2' - रिलीज़ हुईं, और बेहद कामयाब रहीं... लेकिन अब इस सुपरस्टार का मानना है कि इस तरह का सिनेमा अब शायद जल्दी ही मरने वाला है...
सलमान खान ने कहा, "मेरा मानना है कि जब 'वॉन्टेड' और 'दबंग' जैसी फिल्में आई थीं, तब यह एक नया फॉर्मूला था, लेकिन अब इस तरह के सिनेमा की जैसे बाढ़-सी आ गई है... ये फिल्में आज तक हिट ज़रूर रही हैं, लेकिन इनमें क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ नहीं था... लगता है, सब फिल्में एक जैसी हैं... अब पता नहीं, कौन-सा फॉर्मूला दर्शकों के बीच हिट होगा..."
इन सभी हिट फिल्मों के बाद 'बॉलीवुड के दबंग' और 'चुलबुल पांडे' कहकर पुकारे जाने वाले सलमान खान ने कहा, "मेरी आने वाली सभी फिल्में, चाहे वह 'जय हो' हो, 'किक' हो या फिर सूरज बड़जात्या की 'हीरो' हो, इस तरह की मास एन्टरटेनर फिल्मों की भेड़चाल से बिल्कुल अलग हैं..."
सलमान खान ने कहा, "मेरा मानना है कि जब 'वॉन्टेड' और 'दबंग' जैसी फिल्में आई थीं, तब यह एक नया फॉर्मूला था, लेकिन अब इस तरह के सिनेमा की जैसे बाढ़-सी आ गई है... ये फिल्में आज तक हिट ज़रूर रही हैं, लेकिन इनमें क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ नहीं था... लगता है, सब फिल्में एक जैसी हैं... अब पता नहीं, कौन-सा फॉर्मूला दर्शकों के बीच हिट होगा..."
इन सभी हिट फिल्मों के बाद 'बॉलीवुड के दबंग' और 'चुलबुल पांडे' कहकर पुकारे जाने वाले सलमान खान ने कहा, "मेरी आने वाली सभी फिल्में, चाहे वह 'जय हो' हो, 'किक' हो या फिर सूरज बड़जात्या की 'हीरो' हो, इस तरह की मास एन्टरटेनर फिल्मों की भेड़चाल से बिल्कुल अलग हैं..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं