विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2014

सलमान खान ने प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का आमंत्रण स्वीकार किया

सलमान खान ने प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का आमंत्रण स्वीकार किया
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेता सलमान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जगहों को साफ रखने की ‘स्वच्छ भारत’ की चुनौती को स्वीकार लिया है। मोदी ने कल लोगों से साल में 100 घंटे सफाई के लिए समर्पित करने की अपील करते हुए इसके तहत बॉलीवुड कलाकार सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और कमल हासन को सार्वजनिक स्थल साफ रखने के लिए आमंत्रित किया था।

‘दंबग’ के अभिनेता ने प्रधानमंत्री के आमंत्रण को स्वीकार करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

उन्होंने ट्वीट किया, मैंने और मेरे फाउंडेशन ने स्वच्छ भारत के लिए अपने सम्माननीय प्रधानमंत्री के आमंत्रण को स्वीकार लिया है और अपने स्वच्छ भारत के लिए सौ प्रतिशत दूंगा। प्रियंका ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कल ट्वीट किया, मैं विनम्रतापूर्वक सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की चुनौती को स्वीकार करती हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, नरेंद्र मोदी, स्वच्छ भारत अभियान, Salman Khan, Narendra Modi, Swachh Bharat Abhiyan, Clean India Campaign
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com