विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

24 जनवरी को होगी सलमान और शाहरुख के 'बिग बॉस' विवाद की सुनवाई

24 जनवरी को होगी सलमान और शाहरुख के 'बिग बॉस' विवाद की सुनवाई
शाहरुख खान और सलमान खान (फाइल फोटो)
मेरठ: स्थानीय अदालत ने सोमवार को रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान को काली मां के मंदिर में जूते पहनकर दिखाए जाने के मामले की सुनवाई की अगली तारीख 24 जनवरी तय की है। हिंदू महासभा के मेरठ के अध्यक्ष भरत राजपूत ने बताया कि विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने वादी पक्ष द्वारा घटना के संबंध में उपलब्ध कराई गई वीडियो क्लिप देखी। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 24 जनवरी तय की है।

भरत राजपूत के अनुसार कलर्स टेलीविजन चैनल पर दिखाए जा रहे 'बिग बॉस' में अपनी नई रिलीज फिल्म दिलवाले के प्रचार के लिए शाहरुख खान पहुंचे थे। इस एपिसोड का प्रोमो उन्होंने भी टेलीविजन पर देखा था, जिसमें सलमान और शाहरुख को एक काली मंदिर के अंदर दिखाया गया है। दोनों अभिनेताओं ने जूते पहन रखे थे।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम को टेलिविजन पर प्रसारित करने पर विरोध जताते हुए संबंधित कार्यक्रम के निर्देशक और टीवी चैनल के प्रबन्धन को ईमेल किया था, लेकिन इस मामले में उनका अभी तक कोई जवाब उन्हें नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, शाहरुख खान, बिग बॉस विवाद, सुनवाई, Salman Khan, Shahrukh Khan, Big Boss Dispute, Hearings