विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला बनाएंगे सुपरहिट 'किक' की रीमेक

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला बनाएंगे सुपरहिट 'किक' की रीमेक
फाइल फोटो
मुंबई: सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला सुपरहिट फिल्म 'किक' की रीमेक 'किक 2' बनाने जा रहे हैं। ऐक्शन पैक्ड 'किक 2' में सलमान डबल रोल प्ले कर रहे हैं।

इससे पहले 1995 में आई फिल्म करन अर्जुन और 1997 में रिलीज़ हुई 'जुड़वा' में सलमान ने डबल रोल किया था। अब 18 साल बाद एक बार फिर सलमान डबल रोल करने जा रहे हैं।

2014 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' की सीक्वल किक 2 में अपने रोल के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, 'बहुत जबर्दस्त आइडिया है। फिल्म की कहानी अभी लिखी जा रही है। मैंने साजिद को 'किक 2' का कॉन्सेप्ट दिया था और अब वह फिल्म की स्टोरी पर काम कर रहा है। कहानी और स्क्रीनप्ले का काम खत्म होने के बाद 'किक 2' की शूटिंग शुरू होगी।

सलमान ने इससे पहले 2010 में 'वीर' और उससे पहले 1990 में 'बागी' और 1993 में 'चंद्रमुखी' के कॉन्सेप्ट भी लिखे थे। फिल्म 'किक 2' में डबल रोल का आइडिया भी सलमान का है, दिलचस्प बात यह है कि सलमान सूरज बड़जात्या फिल्म प्रेम रतन धन पायो में भी डबल रोल कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, फिल्म किक, हिंदी फिल्म, Sajid Nadiadwala, Salman Khan, Movie Kick, Film Kick, Kick 2, किक 2