विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

हंसा नहीं पाए तो अब डराने की कोशिश करेंगे साजिद खान

साजिद खान का समय अच्छा नहीं चल रहा है, अब वे एक नए जॉनर में हाथ आजमाने की तैयारी में हैं

हंसा नहीं पाए तो अब डराने की कोशिश करेंगे साजिद खान
साजिद खान
नई दिल्ली: साजिद खान का पिछला कुछ समय सही नहीं चल रहा है. उनकी पिछली दो फिल्में हंसाने के चक्कर में दर्शकों को रूलाती नजर आईं. अब उन्होंने अपना जॉनर चेंज करने का मन बना लिया है. हाल ही में उन्होंने घोषणा की कि वे एक हॉरर फिल्म बनाएंगे. पीटीआइ से बातचीत में उन्होंने कहा है, “मैं एक कम बजट हॉरर फिल्म पर काम कर रहा हूं. यह लोगों को डरा सकेगी और उम्मीद है लोग इसे पसंद करेंगे. हॉरर एंटरटेनिंग विषय है और इसके ऑडियंस भी काफी हैं. लेकिन इसे ठीक ढंग से बनाए जाने की जरूरत है.”

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी: लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए अमिताभ, ऐश्‍वर्या, प्रियंका सब ने लगाई लाइन

साजिद ने डायरेक्शन की शुरुआत 2006 में हॉरर फिल्म “डरना जरूरी है” से की थी. इस फिल्म में कई कहानियां थीं, और एक कहानी को उन्होंने डायरेक्ट किया था. डायरेक्शन में उनका सिक्का “हे बेबी (2007)” से चला और अक्षय कुमार के साथ उनकी जुगलबंदी चल निकली. इसके बाद उन्होंने हाउसफुल (2010) और हाउसफुल-2 (2012) बनाईं जो हिट रहीं. लेकिन हिम्मतवाला (2013) के साथ उनका खराब समय शुरू हो गया. जीतेंद्र की इस रीमेक की कोशिश बहुत ही खराब सिद्ध हुई और फिल्म धराशायी हो गई. इसके बाद ट्रिपल रोल वाली “हमशकल्स (2014)” ने रही सही कसर भी पूरी कर दी. उनकी कॉमेडी हमेशा से कमजोर रही लेकिन यह स्टार पॉवर ही थी जो उनकी नैया पार लगाती रही.

यह भी पढ़ें: OMG! अक्षय कुमार ने तो कुत्ते को भी दे दी Toilet Training

उनके हाथ से हाउसफुल-3 भी निकल गई और अक्षय कुमार का साथ भी गया. अब वे एक कम बजट हॉरर फिल्म की बात कर रहे हैं तो ऐसा लगता है कि वे गुजरे दौर में लौटने की कोशिश कर रहे हैं, चलिए अच्छा है जब कुछ अच्छा न हो तो अतीत से ही सबक ले लेना चाहिए. हालांकि वे एक वेब सीरीज बनाने की भी तैयारी में हैं. 

(इनपुट पीटीआइ से भी…)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com