विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2012

साजिद ने की 'अनारकली' मलाइका की तारीफ

साजिद ने की 'अनारकली' मलाइका की तारीफ
मुंबई: फिल्म निर्देशक साजिद खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'हाऊसफुल 2' के गाने 'अनारकली  डिस्को चली' पर बेहतरीन नृत्य के लिए मलाइका अरोड़ा खान की तारीफ की है।

साजिद (40) ने ट्विटर पर लिखा है, "अक्षय कुमार के अतिरिक्त मलाइका अरोड़ा खान साजिद खान की फिल्मों के साथ जुड़ी रही हैं। फिल्म 'हाऊसफुल 2' में मलाइका का आइटम गाना 'अनारकली डिस्को चली' जबरदस्त हिट हुआ है।"

मलाइका के साथ अपने करीबी संबंधों का जिक्र करते हुए साजिद ने लिखा है, "जब उसकी शादी हुई थी, मैं उसका सबसे अच्छा दोस्त था। अरबाज खान (मलाइका के पति) मेरे बचपन का दोस्त है। मलाइका 'हे बेबी' और 'हाऊसफुल' में भी थी। मेरी बहन फराह खान और मलाइका के बीच भी अच्छे सम्बंध हैं। उन्होंने साथ मिलकर कई हिट गाने दिए हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sajid Khan Praises Malaika, साजिद खान ने मलाइका की तारीफ की, Sajid Khan, Malaika Arora Khan, साजिद खान, मलाइका अरोड़ा खान