विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

साजिद खान बना रहे हैं रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म‘माई गर्लफ्रेंड इज ऐन एजेंट’

साजिद खान बना रहे हैं रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म‘माई गर्लफ्रेंड इज ऐन एजेंट’
साजिद खान (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्मकार साजिद खान कोरियाई रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘माई गर्लफ्रेंड इज ऐन एजेंट’ के भारतीय रूपांतरण का निर्देशन करेंगे। रीमेक की पटकथा ‘ये जवानी है दीवानी’ के लेखक हुसैन दलाल लिख रहे हैं।

साजिद ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह आधिकारिक रीमेक है। मूल फिल्म का नाम ‘माई गर्लफ्रेंड इज ऐन एजेंट’ है।’ 2009 में आई फिल्म दो जासूसों की कहानी है जो पूर्व में प्रेमी प्रेमिका थे और अब दुश्मन हैं। दोनों एक रूसी आपराधिक गिरोह को रासायनिक हथियार चुराने से रोकने के मिशन पर हैं।

‘हे बेबी’ फिल्म के निर्देशक ने कहा भारतीय रूपांतरण पर तीन लेखक काम कर रहे हैं जिनमें हुसैन दलाल एक हैं। दलाल ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘टू स्टेट्स’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिख चुके हैं। हालांकि साजिद ने फिल्म को लेकर और ब्यौरे नहीं दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साजिद खान, कॉमेडी फिल्म, माई गर्लफ्रेंड इज ऐन एजेंट, Sajid Khan, Comedy Film, My Girlfriend Is An Agent
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com