विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2012

करीना की मेहंदी की रस्म में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की शादी अभिनेता सैफ अली खान से होने वाली है। शादी से पहले दोनों परिवारों में खासा उत्साह है। रविवार को मुंबई के बांद्रा में करीना कपूर की मेहंदी और संगीत की रस्म हुई। इसमें मुंबई की बड़ी हस्तियों समेत बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए।

इस मौके पर करीना कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ गोल्डन कलर का लहंगा पहन रखा था। वैसे तो करीना फिल्मों में कई बार दुल्हन के रोल में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस ड्रेस में वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

गौरतलब है कि सैफ एवं अभिनेत्री करीना कपूर का विवाह 16 अक्टूबर को प्रस्तावित है। सैफ की मां शर्मिला टेगौर और बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान तैयारियों में व्यस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saif- Kareena Wedding, Kareena Wedding, Saif Ali Khan, Kareena Kapoor, सैफ-करीना की शादी, करीना की शादी, सैफ अली खान, करीना कपूर