Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस के सूत्रों का कहना है कि सैफ की शिकायत में दम नहीं है। सूत्र बता रहे हैं यदि सैफ पर हमला हुआ था तो उसने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया।
पुलिस का यहां तक कहना है कि यदि सैफ या उनके किसी साथी पर हमला हुआ था ऐसा भी प्रतीत नहीं हो रहा है जबकि इकबाल की नाक टूट गई है।
मुंबई के एक रेस्तरां में एक शख्स से मारपीट के मामले में जमानत मिलने के बाद अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी सफाई में कहा कि घटना के दौरान मुझे भी मारा गया और इसके जवाब में मैंने अपना बचाव किया। मैं पुलिस स्टेशन गया, क्योंकि मैं कानून का पालन करने वाला शख्स हूं और मैंने भी मंगलवार रात जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में शिकायत दर्ज कराई है।
सैफ ने कहा कि उम्मीद है कि मुझे इंसाफ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ गई महिलाओं के साथ भी गाली−गलौज की गई। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सैफ अली खान को कोलाबा पुलिस ने गिरफ्तार तो किया, मगर डेढ़ घंटे के अंदर उन्हें जमानत मिल गई। सैफ के साथ ही उनके दो दोस्तों को भी इस मामले में जमानत दे दी गई।
घटना मंगलवार रात ताज कोलाबा के जापानी वसाबी रेस्टोरेंट का है। आरोपों के मुताबिक सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके कुछ दोस्त डिनर पर बातें कर रहे थे। इसी दौरान बगल में परिवार के साथ डिनर कर रहे इकबाल नवीन शर्मा नाम के शख्स ने सैफ से धीरे बात करने को कहा। बताया जाता है कि सैफ इससे भड़क गए और उन्होंने गुस्से में उस शख्स पर मुक्का जड़ दिया, जिससे उसकी नाक टूट गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Arrested, Saif Assault Case, सैफ अली खान, सैफ अली खान गिरफ्तार, सैफ अली खान पर मारपीट का मुकदमा