नई दिल्ली:
अभिनेता सैफ अली खान, फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफा) अवार्ड्स के 18वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं. 15 जुलाई को सितारों से सजे पुरस्कार समारोह में सलमान खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. सैफ ने एक बयान में कहा, 'मैं अपने करीबी दोस्त करण जौहर के साथ न्यूयॉर्क में आईआईएफए अवार्ड्स की मेजबानी करने के लिए इस वर्ष आईआईएफए स्टेज पर लौटने को लेकर खुश हूं. इस साल यह हर तरीके से काफी मजेदार और आकर्षक होने जा रहा है क्योंकि करण और मेरे पास हमारे अंतरराष्टीय प्रशंसकों के लिए काफी सरप्राइज हैं. अभिनेता वरण धवन भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ समारोह में पदार्पण करेंगे और अवार्ड नाइट के एक भाग की मेजबानी करते हुए भी दिखेंगे.'
वरण धवन ने कहा, 'मैं इस साल न्यूयॉर्क में आईआईएफए अवार्ड का हिस्सा बनकर निश्चित तौर पर उत्साहित हूं. मैं सबसे मिलने और बेहतरीन मेटलाइफ स्टेडियम में प्रशंसकों को देखने के लिए उत्साहित हूं. इस साल सच में ग्रैंड जश्न होने जा रहा है और मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है.' म्यूजिकल ईवनिंग आईआईएफए रॉक्स 2017 14 जुलाई को आयोजित होगी और इसमें संगीतकार ए आर रहमान के इंडस्टी में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा.
इसमें दिलजीत दोसांझ, बेनी दयाल, जावेद अली, नीति मोहन, जोनिता गांधी और हरिचरण शेषाद्री भी अपना जलवा बिखेरेंगे. रितेश देशमुख और मनीष पॉल इस ईवनिंग की मेजबानी करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
The 'King of wit' @karanjohar and the 'Nawab of Bollywood' #SaifAliKhan to host the star studded #IIFA2017 awards in New York! pic.twitter.com/PlQfiGqLSs
— IIFA Awards (@IIFA) June 14, 2017
वरण धवन ने कहा, 'मैं इस साल न्यूयॉर्क में आईआईएफए अवार्ड का हिस्सा बनकर निश्चित तौर पर उत्साहित हूं. मैं सबसे मिलने और बेहतरीन मेटलाइफ स्टेडियम में प्रशंसकों को देखने के लिए उत्साहित हूं. इस साल सच में ग्रैंड जश्न होने जा रहा है और मुझसे इंतजार नहीं हो रहा है.' म्यूजिकल ईवनिंग आईआईएफए रॉक्स 2017 14 जुलाई को आयोजित होगी और इसमें संगीतकार ए आर रहमान के इंडस्टी में 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा.
इसमें दिलजीत दोसांझ, बेनी दयाल, जावेद अली, नीति मोहन, जोनिता गांधी और हरिचरण शेषाद्री भी अपना जलवा बिखेरेंगे. रितेश देशमुख और मनीष पॉल इस ईवनिंग की मेजबानी करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं