विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

गीता बसरा को सचिन तेंदुलकर और युवराज की शुभकामनाएं

गीता बसरा को सचिन तेंदुलकर और युवराज की शुभकामनाएं
मुंबई: अभिनेत्री गीता बसरा को उनकी आने वाली फ़िल्म 'सेकंड हैण्ड हस्बैंड' के लिए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इस फिल्म में गीता बसरा, धर्मेंद्र और गोविंदा की बेटी टीना के साथ मुख्य भूमिका में हैं।

जैसा कि सभी जानते हैं कि गीता बसरा क्रिकेटर हरभजन सिंह की खास दोस्त हैं, इसीलिए सचिन और युवराज ने ट्वीट कर गीता की फ़िल्म की सफ़लता की कामना की।

सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "ढेर सारी शुभकामनाएं है गीता तुम्हारी रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म सेकंड हैण्ड हस्बैंड के लिए।" सचिन का ट्विटर पर संदेश आते ही चर्चा शुरू हो गई और तुरंत गीता ने सचिन का शुक्रिया अदा किया। गीता ने ट्विटर पर लिखा, "बहुत शुक्रिया पाजी। आपकी शुभकामना मेरे लिए बहुत मानी रखती हैं।"

क्रिकेट युवराज सिंह भी हरभजन के ख़ास दोस्त हैं। युवराज ने भी ट्विटर पर गीता को सारी शुभकामनाएं दी और कहा- गीता तुम रॉक करोगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गीता बसरा, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सेकंड हैंड हस्बैंड, Geeta Basra, Harbhajan Singh, Sachin Tendulkar, Yuvraj Singh, Second Hand Husband
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com