विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

अक्षय कुमार की 'रुस्तम' के समर्थन में सलमान के बाद अब रणवीर सिंह भी उतरे...

अक्षय कुमार की 'रुस्तम' के समर्थन में सलमान के बाद अब रणवीर सिंह भी उतरे...
अक्षय कुमार की रुस्तम के साथ ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो भी रिलीज हो रही है...
मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड के एक्टर अपनी और अपने दोस्तों की फिल्मों को प्रमोट करने के लिए ट्विटर का खूब सहारा ले रहे हैं. सलमान खान के बाद अब अक्षय कुमार के साथ रणवीर सिंह आ गए हैं और अक्षय की फिल्म रुस्तम के लिए काउंटडाउन शुरू किया.

रणवीर सिंह ने बुधवार को  ट्विटर पर रुस्तम का प्रचार करते हुए लिखा, "बेशकीमती... मेरा फैन ब्वॉय मोमेंट, सिर्फ और सिर्फ एक के साथ है और वह हैं अक्षय कुमार. सिर्फ 9 दिन बाकी हैं रुस्तम के."
 
रणवीर ने एक वीडियो भी शेयर किया...

रणवीर सिंह से पहले मंगलवार को सलमान खान ने अक्षय की फिल्म रुस्तम के लिए ट्विटर पर काउंटडाउन लिखा था, "10 और दिन रुस्तम के लिए". सलमान खान ने रुस्तम के प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश भी डाला था.
 
12 अगस्त को अक्षय की रुस्तम के साथ ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो रिलीज़ हो रही है. दोनों ही फिल्मों का प्रचार अपने-अपने तरीके से चल रहा है. मगर जिस तरह सलमान और रणवीर जैसे बॉलीवुड सितारे रुस्तम का प्रचार कर रहे हैं उसे देखते हुवे कहा जा सकता है कि रुस्तम का प्रमोशन मोहनजोदड़ो पर भारी पड़ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किसके पक्ष में ज्यादा खड़े होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, रुस्तम, सलमान खान, रणवीर सिंह, Akshay Kumar, Rustom, Salman Khan, Ranveer Singh, Khiladi Kumar