विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2012

'शूटआउट एट वडाला' को लेकर घबराए हुए हैं रॉनित

मुंबई: अभिनेता रॉनित रॉय अपनी अगली फिल्म 'शूटआउट एड वडाला' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। वह इस फिल्म को लेकर थोड़ा घबराए हुए हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह निर्देशक की आकांक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे।

रॉनित के 'उड़ान' में निभाए गए सख्त पिता के किरदार के लिए उनकी काफी प्रशंसा हुई थी। वह संजय गुप्ता की 'शूटआउट एट वडाला' में पुलिसकर्मी राजा टाम्बट की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म 1982 के शूटआउट पर आधारित है, जिसमें अपराधी मान्या सुरवे मारा गया था।

शूटिंग में व्यस्त रॉनित ने ट्विटर पर लिखा, "नए दिन, नए सप्ताह के साथ नई फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' शुरू हो गई है। मैंने सकारात्मक रूप से इसकी शुरुआत की है।"

उन्होंने लिखा, "मैं इस फिल्म को लेकर थोड़ा घबराया हुआ हूं। मुझे आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है। उम्मीद है कि मैं राजा टाम्बट के किरदार से आप सभी को व निर्देशक को संतुष्ट कर सकूंगा।"

फिल्म में अनिल कपूर, सोनू सूद, महेश मांजरेकर, मनोज वाजपेयी, तुषार कपूर व कंगना रानाउत भी अभिनय कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ronit Roy Exited, 'Shoot Out At Vadala', रॉनित रॉय, बॉलीवुड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com