
संजय मिश्रा की फाइल तस्वीर
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'दिलवाले' में हैं। वह कहते हैं कि रोहित काफी हद तक उनके जैसे हैं।
संजय ने बताया, "रोहित मेरी तरह और मैं उनकी तरह हूं। 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान हमारी पिछली फिल्मों से जुड़ी सारी यादें ताजा हो गईं।"
संजय पिछले दो दशकों से हिन्दी सिनेजगत में हैं। वह अब तक रोहित शेट्टी की चार फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, इनमें से एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी।
रोहित शेट्टी की 'ऑल द बेस्ट : फन बिगिन्स' में संजय का किरदार उनके निभाए यादगार किरदारों में से एक है। उस वक्त उनका डायलॉग 'ढोंडू जस्ट चिल' बहुत मशहूर हुआ था।
संजय 'आंखों देखी' फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं। 'दम लगाके हईशा' के लिए भी उन्होंने खूब तारीफें बटोरी। वह आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में नजर आएंगे।
संजय ने बताया, "रोहित मेरी तरह और मैं उनकी तरह हूं। 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान हमारी पिछली फिल्मों से जुड़ी सारी यादें ताजा हो गईं।"
संजय पिछले दो दशकों से हिन्दी सिनेजगत में हैं। वह अब तक रोहित शेट्टी की चार फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, इनमें से एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी।
रोहित शेट्टी की 'ऑल द बेस्ट : फन बिगिन्स' में संजय का किरदार उनके निभाए यादगार किरदारों में से एक है। उस वक्त उनका डायलॉग 'ढोंडू जस्ट चिल' बहुत मशहूर हुआ था।
संजय 'आंखों देखी' फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं। 'दम लगाके हईशा' के लिए भी उन्होंने खूब तारीफें बटोरी। वह आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं