वह कभी गोविंदा जैसे अभिनेता के साथ स्क्रीन पर रोमांस फरमाती थीं, फिर टीवी पर आईं और फिर लंबे समय के लिए टीवी को भी अलविदा कह दिया. अपने समय की यह हॉट अदाकारा आज भी उतनी ही खूबसूरत और जवां हैं. उनके 10 साल के ट्विंस हैं- रोहैल और समारा. लेकिन फिर भी वे अपनी उम्र से कहीं कम लगती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 1993 में आई गोविंदा की फिल्मी आंखें की हिरोइन ऋतु शिवपुरी की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे जल्द ही टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' में मां का किरदार निभाते हुए दिखेंगी. वे इस शो की मुख्य किरदार शिवानी तोमर की मां के रोल करेंगी.
ऋतु शिवपुरी इससे पहले भी कई टीवी शो कर चुकी हैं. जिनमें से एक फेमस '24 सीजन 2' भी है. जो साल 2016 में टीवी पर धमाल मचाने में कामियाब रहा था.
शिवपुरी ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी. लेकिन एक बार फिर 10 साल बाद उन्हों ने 24 सीजन 2 से धमाकेदार कमबैक किया और बता दिया कि उनकी एक्टिंग में कितना दम है.
ऋतु ने मुंबई के जाने-माने न्यूट्रीशनिस्ट विजय वेंकेट के बेटे हरी वेंकेट से शादी की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे जल्द ही टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' में मां का किरदार निभाते हुए दिखेंगी. वे इस शो की मुख्य किरदार शिवानी तोमर की मां के रोल करेंगी.
ऋतु शिवपुरी इससे पहले भी कई टीवी शो कर चुकी हैं. जिनमें से एक फेमस '24 सीजन 2' भी है. जो साल 2016 में टीवी पर धमाल मचाने में कामियाब रहा था.
शिवपुरी ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी. लेकिन एक बार फिर 10 साल बाद उन्हों ने 24 सीजन 2 से धमाकेदार कमबैक किया और बता दिया कि उनकी एक्टिंग में कितना दम है.
ऋतु ने मुंबई के जाने-माने न्यूट्रीशनिस्ट विजय वेंकेट के बेटे हरी वेंकेट से शादी की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं