विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

जन्मदिन पर पति रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूज़ा के लिए लिखा एक खूबसूरत संदेश

जन्मदिन पर पति रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूज़ा के लिए लिखा एक खूबसूरत संदेश
रितेश देशमुख और जेनेलिया ने साल 2012 में शादी की थी. (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख आज 29 साल की हो गईं. पांच अगस्त 1987 को जन्मीं जेनेलिया की शादी अभिनेता रितेश देशमुख से हुई है. जन्मदिन के मौके पर रितेश न सोशल मीडिया पर खास संदेश से उन्हें बधाई दी.

उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बाईको (पत्नी) जेनेलिया, तुम्हारी मुस्कुराहट से ज्यादा और कोई चीज मुझे खुशी नहीं देती है.'
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा की पहली मुलाकात हैदराबाद में साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी. दोनों ने 'मस्ती' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी सफल फिल्मों में साथ काम किया है.

करीब 9 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 3 फरवरी 2012 को हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी, अगले दिन दोनों ने रोमन कैथोलिक तरीके से चर्च में भी शादी की थी. दोनों के दो बेटे रियान और राहिल हैं.

जेनेलिया दक्षिण भारत की सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं. बॉलीवुड में बबली गर्ल के नाम से फेमस जेनेलिया ने 'मेरे बाप पहले आप', 'जाने तू या जाने न', 'लाइफ पार्टनर', 'फोर्स' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेनेलिया डिसूज़ा, जेनेलिया देशमुख, रितेश देशमुख, जेनेलिया जन्मदिन, Genelia D'Souza, Genelia D'souza Birthday, Riteish Deshmukh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com