विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

फिर से शादी करना चाहते हैं रितेश देशमुख, किया प्रपोज

फिर से शादी करना चाहते हैं रितेश देशमुख, किया प्रपोज
फाईल फोटो
मुंबई:

एक्टर, प्रोड्यूसर रितेश देशमुख ने अपनी प्यारी-सी पत्नी जेनेलिया डीसूजा के सामने उनसे दोबारा शादी करने का प्रस्ताव रखा है। दरअसल, रितेश ने मशहूर फैशन डिजानइर राघवेंद्र राठौड़ के परिधान पहने हुए एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी। उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा था, "वह एक कमाल का शो था।"
 

इस पर उनकी एक्ट्रेस पत्नी जेनेलिया ने जवाब में लिखा, "अच्छे लग रहे हो। मेरे ख्याल से मेरा दिल रितेश पर आ गया।" उसके बाद रितेश ने ट्विटर पर ही उनके समक्ष दोबारा शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। उन्होंने जेनेलिया से पूछा, "जेनेलिया क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"

इसके जवाब में जेनेलिया ने कहा, "यकीनन, लेकिन सिर्फ इसलिए क्योंकि रिआन कहता है कि तुम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पिता हो।"

रितेश-जेनेलिया साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे। वे दोनों साथ में 'तुझे मेरी कसम' और 'तेरे नाल लव हो गया' फिल्म में काम कर चुके हैं। पिछले साल दिसंबर में उनके आंगन में पहले बच्चे रिआन की किलकारियां गूंजीं।

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रितेश देशमुख, जेनेलिया डीसूजा, शादी का प्रस्ताव, Ritesh Deshmukh, Genelia D Souza, Proposal Of The Marriage