
बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. फिल्म के चौथे पार्ट मस्ती 4 की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. खास बात ये है कि इस बार फिल्म में एक खास सरप्राइज भी जुड़ गया है. इस सरप्राइज का मजा वही दर्शक समझ सकते हैं जिन्होंने मस्ती फ्रेंचाइजी की पहली पेशकश यानी कि मस्ती वन भी देखी है. असल में मस्ती 4 में दर्शकों को एक बार फिर जेनेलिया डिसूजा नजर आ सकती हैं. खबर है कि फिल्म में वो कैमियो करने जा रही हैं.
शूटिंग करती दिखीं जेनेलिया
फिल्म की यूनिट इस समय यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम शहर में शूटिंग कर रही है. हाल ही में विक्टोरिया स्क्वायर में एक बड़े डांस सॉन्ग की शूटिंग हुई. जिसमें फिल्म के लीड एक्टर्स रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी समेत सैकड़ों डांसर्स शामिल थे. चूंकि शूटिंग ओपन लोकेशन में थी, इसलिए कई लोगों ने वहां मौजूद कलाकारों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. इन्हीं वायरल तस्वीरों में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं. शुरुआत में तो लोगों ने सोचा कि जेनेलिया सिर्फ शूटिंग देखने आई हैं. फिल्म की टीम ने भी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें जेनेलिया, एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिख रही थीं. लेकिन कुछ वीडियो में जेनेलिया को बाकायदा डांस स्टेप्स की रिहर्सल और शूटिंग करते हुए देखा गया. इससे साफ हो गया कि वो फिल्म के इस खास गाने में कैमियो कर रही हैं.
पहले भी कर चुकी हैं रितेश देशमुख की फिल्मों में कैमियो
गौरतलब है कि जेनेलिया इससे पहले भी रितेश देशमुख की फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस कर चुकी हैं. साल 2014 में आई मराठी ब्लॉकबस्टर लय भारी में गाने आला होळीचा सण लय में उनका कैमियो काफी चर्चा में रहा था. इसके बाद 2018 की मराठी फिल्म माउली के गाने धुवन ताक में भी उनकी झलक देखने को मिली थी. मस्ती फ्रेंचाइजी की पहली मूवी में जेनेलिया, रितेश देशमुख के अपोजिट ही नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं