विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2016

ट्विटर पर ऋषि कपूर बने क्विज मास्‍टर, उनके इस सवाल का 'बच्‍चन साहब' ने दिया सही जवाब...

ट्विटर पर ऋषि कपूर बने क्विज मास्‍टर, उनके इस सवाल का 'बच्‍चन साहब' ने दिया सही जवाब...
अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्‍टर ऋषि कपूर इन दिनों सोशल साइट ट्विटर पर बेहद सक्रिय हैं। बुधवार को क्विज मास्‍टर का 'रोल' अदा करते हुए उन्‍होंने अपने फैंस और परिचितों से रोचक सवाल पूछे।

यह तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए उन्‍होंने सवाल पूछा क्‍या आप जानते हैं कि ये दोनों शख्‍स कौन हैं। आज ये दोनों बड़ा नाम बन चुके हैं।  
उन्‍होंने आगे लिखा, हो सकता है कि आप इसका जवाब जानते हो लेकिन यदि नहीं जानते तो आपको कुछ हिंट देता हूं।

1. बायीं ओर जो शख्‍स है, वह पूर्व POTUS (प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्‍टेट्स)है।
2.साथ में जो महिला हैं वह भविष्‍य की POTUS (प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्‍टेट्स) हो सकती हैं।
3. यदि आपको अभी भी तीसरे हिंट की जरूरत है तो आपको ज्ञान के उस संकीर्ण दायरे से बाहर निकलने की जरूरत है जिसमें आप रह रहे हैं।

जिन्‍हें इस सवाल का जवाब पता है, उन्‍हें मुबारकबाद। शेष बचे आप लोगों को बता दूं जवाब है- बिल और हिलेरी क्लिंटन। प्‍लीज...आप लोगों को समाचार पढ़ने की जरूरत है।

इससे पहले, सोमवार को चिंटू यानी ऋ‍षि कपूर ने एक कवि और गीतकार का बेहद पुराना फोटो ट्वीट किया था और अपने फॉलोअर्स से इसे उसके वास्‍तविक और मौजूदा नाम से पहचानने की चुनौती दी थी। इस सवाल का जवाब- संपूरन सिंह कालरा उर्फ गुलजार

बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने भी अपने पुराने सहकलाकार की क्विज का खूब मजा लिया और यह ट्वीट किया..

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, क्विज मास्‍टर, अमिताभ बच्‍चन, बिल-हिलेरी क्लिंटन, गुलजार, Rishi Kapoor, Twitter, Quiz Master, Amitabh Bachchan, Bill-Hillary Clinton, Gulzar, ट्विटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com