विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने किया ऐसा ट्वीट, देनी पड़ी सफाई

ट्विंकल खन्ना के जन्मदिन पर ऋषि कपूर ने किया ऐसा ट्वीट, देनी पड़ी सफाई
मुुंबई: अपने जमाने के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना को ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिये बर्थ-डे की शुभकामनाएं क्या दीं कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। हालांकि ट्विंकल खुद ऋषि कपूर के बचाव में दिखीं। उन्होंने कहा कि ऋषि का जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाला ट्वीट मुझे प्यारा लगा। लेकिन कुछ को लगा कि दिग्गज अभिनेता द्वारा किया गया ट्वीट शर्मिंदगी भरा है। ट्विंकल इसी हफ्ते 41 साल की हुई हैं।

ट्विंकल ने ट्वीट किया कि मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वाले ऋषि जी के ट्वीट को हर कोई इतना बड़ा क्यों बना रहा है? यह बहुत अच्छा है। ऋषि ने लिखा,  'हैप्पी बर्थडे डियर! जब आप मां के पेट में थीं, उस समय मैं 1973 में 'बॉबी' फिल्म के गाने ‘अक्सर कोई लड़का’ से आपकी मां को रिझाने की कोशिश कर रहा था।’ ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद तो जैसे सोशल मीडिया में बवाल मच गया। फैन्स तरह-तरह की चर्चा करने लगे, क्योंकि यह खबरें भी चल रही थीं कि डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से ‘बॉबी’ की शूटिंग के बाद शादी की थी।  उन्होंने फिर ट्वीट किया, ‘‘कुछ लोगों को परेशानी क्या है? काकाजी और डिंपल ने शादी की थी। 'बॉबी' तब पूरी भी नहीं हुई थी।  हमने उस गाने को तब शूट किया था जब डिंपल तीन महीने की गर्भवती थीं।  इस मामले को लेकर ऋषि ने दो ट्वीट और किए और पूरे मामले को फिल्म की रिलीज डेट और शादी की तारीखों के बारे में लिखकर ऐसे क्लीयर किया।
ट्विंकल ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की है। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 'बरसात' फिल्म से बॉबी देओल के साथ कदम रखा था। इसके बाद 'बादशाह', 'मेला', 'जब प्यार किसी से होता है', 'जोड़ी नंबर-1' और 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' जैसी फिल्मों में काम करके नाम बटोरा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विंकल खन्ना, ऋषि कपूर, बर्थडे ट्वीट, Rishi Kapoor, Twinkle Khanna, Birthday Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com