लंदन:
गायिका रिहाना ने उनकी यात्रा की वजह से पेरिस में गेर डु नॉर्ड स्टेशन पर दंगे जैसे हालात निर्मित हो जाने के बाद फ्रांसीसी लोगों को उन्मादी और पागल बताया है।
24-वर्षीय रिहाना ने ट्विटर पर पेरिस के एक स्टेशन पर आने वाली अपनी ट्रेन का नम्बर व समय उजागर कर दिया था। इसके बाद स्टेशन पर भारी संख्या में उनके फ्रांसीसी प्रशंसक इकट्ठे हो गए थे।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक, शनिवार को हुई इस घटना के बाद रिहाना काफी नाराज थीं और उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने अनियंत्रित प्रशंसकों की खिंचाई की।
उन्होंने लिखा था, "फ्रांसीसी उन्मादी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप मुझे धक्का देंगे, तो आपको भी वापस धक्का लगेगा।"
24-वर्षीय रिहाना ने ट्विटर पर पेरिस के एक स्टेशन पर आने वाली अपनी ट्रेन का नम्बर व समय उजागर कर दिया था। इसके बाद स्टेशन पर भारी संख्या में उनके फ्रांसीसी प्रशंसक इकट्ठे हो गए थे।
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक, शनिवार को हुई इस घटना के बाद रिहाना काफी नाराज थीं और उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने अनियंत्रित प्रशंसकों की खिंचाई की।
उन्होंने लिखा था, "फ्रांसीसी उन्मादी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप मुझे धक्का देंगे, तो आपको भी वापस धक्का लगेगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं