विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

'हाफ गर्लफ्रेंड' में नजर आने वाली रिया चक्रबर्ती ने कराया मेकओवर फोटो शूट, देखें फोटो

'हाफ गर्लफ्रेंड' में नजर आने वाली रिया चक्रबर्ती ने कराया मेकओवर फोटो शूट, देखें फोटो
नई दिल्‍ली: तीन साल पहले अशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'मेरे डैड की मारुति' में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती तो आपको याद ही होंगी. रिया इस फिल्‍म में एक पंजाबी लड़की के किरदार में थी, जिसे उन्‍होंने बखूबी निभाया था. रिया चक्रबर्ती अब जल्‍द ही फिल्‍म श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्‍म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में नजर आने वाली हैं. लेकिन अपनी इस आने वाली फिल्‍म से पहले रिया ने अपना इमेज मेकओवर किया है और एक फोटोशूट कराया है. इस फोटो शूट की कुद चुनिंदा तस्‍वीरें उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रेहा बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.

रिया एक्टिंग में अपना करियर बनाने से पहले वीडियो जॉकी भी रह चुकी हैं. बॉलीवुड में भले ही एक फिल्‍म पुरानी हों लेकिन वह इससे पहले साउथ की फिल्‍मों का हिस्‍सा रह चुकी हैं. उन्होंने पहली फिल्म तेलुगू में की जिसका नाम 'तुनीगा तुनीगा' था. बॉलीवुड में रिया ने फिल्‍म 'मेरे डैड की मारुति' से ही डेब्यू किया है. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के बाद रिया रोहन सिप्पी निर्देशत फिल्म 'सोनाली केबल' में भी नजर आ चुकी हैं. बता दें कि रिया 'हाफ गर्लफ्रेंड' में नजर आने वाली हैं. 

रिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और मौके के मुताबिक तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में रिया अपनी बीच की तस्वीरें शेयर करने के चलते चर्चा में रही थीं.
 
 

Hey Whatsup ? Too many questions in my head ! #rheality #cutenomore @gauravsawn @theanisha @shaanmu @amitthakur26

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on


 
 

Weekend smiles ! #rheality #demevibes

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on


 

#cutenomore #nuffsaid #rheality @gauravsawn @theanisha @amitthakur26 @shaanmu

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on


 

 

रिया इन दिनों 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग में व्यस्त हैं जो कि 19 मई को रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rhea Chakraborty, Half Girlfriend Cast, हाफ गर्लफ्रेंड, Rhea Chakraborty Makeover, रिया चक्रबर्ती मेकओवर, रिया चक्रबर्ती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com