मुुंबई:
फ़िल्म 'इश्क़ फॉरएवर' की कहानी है एक प्रधानमंत्री की बेटी की जो दक्षिण अफ्रीका में पढ़ाई कर रही है। रिया आज की लड़की है जो आज़ाद ख्याल और आज़ादी पसंद है। उसे दोस्तों के बीच मौज मस्ती पसंद है और इसमें वह किसी का दख़ल नहीं चाहती। वहीं पिता के प्रधानमंत्री होने की वजह से आतंकवादियों के हमले से बचाने के लिए हर समय उसके पीछे सुरक्षा के लोग तैनात रहते हैं जो रिया को पसंद नहीं है। एक दिन मौज मस्ती की इरादे से दक्षिण अफ्रीका में वह सुरक्षा की आंख में धूल झोंककर भाग जाती है।
इंग्लिश फ़िल्म 'चेसिंग लिबर्टी' से है प्रेरित
'इश्क़ फॉरएवर' एक लव स्टोरी है जो इंग्लिश फ़िल्म 'चेसिंग लिबर्टी' से प्रेरित है। फ़िल्म में कुछ अच्छे दृश्यों को फिल्माया गया है। कई ट्विस्ट एंड टर्नस हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है कृष्णा और रूही सिंह ने, जिनकी परफॉरमेंस थोड़ी और बेहतर हो सकती थी। जावेद जाफरी और लीज़ा रे इस फ़िल्म में सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी बने हैं, इन भूमिकाओं के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है।
कुछ दृश्य लगते हैं अटपटे
फ़िल्म में इंटरवल के बाद जिस तरह रॉ के एजेंट को इनका पीछा करते हुए या तलाशते हुए दिखाया गया है, वह अटपटा लगता है। हालांकि क्लाइमेक्स में निर्देशक ने यह बताने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों हो रहा था मगर ऐसे कुछ दृश्य शायद दर्शकों को जोड़ नहीं पाएं। फ़िल्म की एक और कमज़ोरी है इसका क्लाइमेक्स जो किसी ऊंचाई (हाई पॉइंट) पर ख़त्म नहीं होकर एकदम सपाट सा बन गया है। इसलिए इस फ़िल्म के लिए मेरी रेटिंग है 2.5 स्टार।
इंग्लिश फ़िल्म 'चेसिंग लिबर्टी' से है प्रेरित
'इश्क़ फॉरएवर' एक लव स्टोरी है जो इंग्लिश फ़िल्म 'चेसिंग लिबर्टी' से प्रेरित है। फ़िल्म में कुछ अच्छे दृश्यों को फिल्माया गया है। कई ट्विस्ट एंड टर्नस हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है कृष्णा और रूही सिंह ने, जिनकी परफॉरमेंस थोड़ी और बेहतर हो सकती थी। जावेद जाफरी और लीज़ा रे इस फ़िल्म में सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी बने हैं, इन भूमिकाओं के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है।
कुछ दृश्य लगते हैं अटपटे
फ़िल्म में इंटरवल के बाद जिस तरह रॉ के एजेंट को इनका पीछा करते हुए या तलाशते हुए दिखाया गया है, वह अटपटा लगता है। हालांकि क्लाइमेक्स में निर्देशक ने यह बताने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों हो रहा था मगर ऐसे कुछ दृश्य शायद दर्शकों को जोड़ नहीं पाएं। फ़िल्म की एक और कमज़ोरी है इसका क्लाइमेक्स जो किसी ऊंचाई (हाई पॉइंट) पर ख़त्म नहीं होकर एकदम सपाट सा बन गया है। इसलिए इस फ़िल्म के लिए मेरी रेटिंग है 2.5 स्टार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इश्क़ फॉरएवर, लव स्टोरी, प्रेरित, कृष्णा, रूही सिंह, Ishq Forever, Krishna, Ruhi Singh, Love Story, Inspire