हे भगवान...!
बस, यही निकला था हमारे मुंह से, जब हमने आने वाली फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार का रूप देखा... दरअसल, सुपरस्टार रजनीकांत की वर्ष 2010 में आई सुपरहिट फिल्म 'एन्थिरन' (जो हिन्दी में 'रोबोट' शीर्षक से रिलीज़ हुई थी), के सीक्वेल '2.0' या 'एन्थिरन 2' में 'खिलाड़ी कुमार' खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं...
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अक्षय कुमार के एक फैन क्लब (@Akkistaan) ने '2.0' की शूटिंग के दौरान खींची गई अक्षय कुमार की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पक्षी के पंखों से भरा एक चोगा पहने हुए दिख रहे हैं, इसमें उनके बाल सफेद हैं, आंखें लाल हैं, और भौंहें नीले रंग की दिख रही हैं...
'2.0' या 'एन्थिरन 2' में अक्षय कुमार जो किरदार निभा रहे हैं, उसका नाम 'डॉ रिचर्ड' है, और वह एक वैज्ञानिक है, जो एक कौवे में तब्दील हो गया है...
यूं तो फिल्म को हिट कराने के लिए उसमें रजनीकांत का होना ही काफी होता है, लेकिन फिल्म के निर्देशक शंकर षणमुगम हिन्दी फिल्मों के खिलाड़ी से भी खासे प्रभावित दिखे, और ट्विटर पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "अक्षय कुमार के साथ शूटिंग कर काफी खुश हूं... मेहनती हैं, अनुशासित हैं, सहयोग करने वाले अभिनेता है..."
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में रिलीज़ हुई 'एन्थिरन' में रजनीकांत ने खुद दोहरी भूमिका निभाई थी, जिनमें से एक शीर्षक भूमिका थी, यानी रोबोट ही फिल्म का खलनायक था... दूसरी ओर, रजनीकांत ही फिल्म के नायक भी थे, जिन्होंने वैज्ञानिक वसीकरण के रूप में अपने हाथों से रोबोट 'चिट्टी' की रचना की थी... '2.0' या 'एन्थिरन 2' में भी रजनीकांत वही दोनों किरदार फिर अदा कर रहे हैं...
'2.0' में एमी जैक्सन भी काम कर रही हैं, जो इससे पहले अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज़ ब्लिंग' में दिखाई दे चुकी हैं, जबकि 'एन्थिरन' में रजनीकांत की नायिका ऐश्वर्या राय बच्चन थीं...
बस, यही निकला था हमारे मुंह से, जब हमने आने वाली फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार का रूप देखा... दरअसल, सुपरस्टार रजनीकांत की वर्ष 2010 में आई सुपरहिट फिल्म 'एन्थिरन' (जो हिन्दी में 'रोबोट' शीर्षक से रिलीज़ हुई थी), के सीक्वेल '2.0' या 'एन्थिरन 2' में 'खिलाड़ी कुमार' खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं...
माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अक्षय कुमार के एक फैन क्लब (@Akkistaan) ने '2.0' की शूटिंग के दौरान खींची गई अक्षय कुमार की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पक्षी के पंखों से भरा एक चोगा पहने हुए दिख रहे हैं, इसमें उनके बाल सफेद हैं, आंखें लाल हैं, और भौंहें नीले रंग की दिख रही हैं...
Pic: Deadly and dangerous @akshaykumar sir for #2point0 #Enthiran2 pic.twitter.com/qJXgHP1UP5
— Akshay Kumar 24x7 (@Akkistaan) March 23, 2016
'2.0' या 'एन्थिरन 2' में अक्षय कुमार जो किरदार निभा रहे हैं, उसका नाम 'डॉ रिचर्ड' है, और वह एक वैज्ञानिक है, जो एक कौवे में तब्दील हो गया है...
यूं तो फिल्म को हिट कराने के लिए उसमें रजनीकांत का होना ही काफी होता है, लेकिन फिल्म के निर्देशक शंकर षणमुगम हिन्दी फिल्मों के खिलाड़ी से भी खासे प्रभावित दिखे, और ट्विटर पर उनकी तारीफ करते हुए लिखा, "अक्षय कुमार के साथ शूटिंग कर काफी खुश हूं... मेहनती हैं, अनुशासित हैं, सहयोग करने वाले अभिनेता है..."
Happy to shoot with Akshay Kumar - Hard working, disciplined n cooperative actor.
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) March 21, 2016
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में रिलीज़ हुई 'एन्थिरन' में रजनीकांत ने खुद दोहरी भूमिका निभाई थी, जिनमें से एक शीर्षक भूमिका थी, यानी रोबोट ही फिल्म का खलनायक था... दूसरी ओर, रजनीकांत ही फिल्म के नायक भी थे, जिन्होंने वैज्ञानिक वसीकरण के रूप में अपने हाथों से रोबोट 'चिट्टी' की रचना की थी... '2.0' या 'एन्थिरन 2' में भी रजनीकांत वही दोनों किरदार फिर अदा कर रहे हैं...
'2.0' में एमी जैक्सन भी काम कर रही हैं, जो इससे पहले अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज़ ब्लिंग' में दिखाई दे चुकी हैं, जबकि 'एन्थिरन' में रजनीकांत की नायिका ऐश्वर्या राय बच्चन थीं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय कुमार, रोबोट 2 में अक्षय कुमार, डॉ रिचर्ड, एन्थिरन 2, 2.0, रोबोट 2, रजनीकांत, Akshay Kumar, Akshay Kumar In Robot 2, Akshay Kumar In Enthiran 2, Dr Richard Akshay Kumar, Rajinikanth, Robot 2