विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

फिर लौटी KBC की हॉट सीट, बिग बी ने कहा, जवाब देने का वक्त आ गया है

17 साल से कायम बिग बी का जादू फिर सिर चढ़कर बोलने लगा है. मजेदार रहा KBC का पहला एपिसोड

फिर लौटी KBC की हॉट सीट, बिग बी ने कहा, जवाब देने का वक्त आ गया है
अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली: साल 2000 में बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के साथ अरबों देशवासियों की आंखों में रातोरात अपनी नॉलेज के दम पर करोड़पति बनने का ख्वाब दिया था. वे नौवीं बार इस ख्वाब के साथ लौट आए हैं. आज नौवें सीजन का पहला एपिसोड देखने को मिला. यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस बढ़ती उम्र के साथ और जवान होते जा रहे हैं. उनकी आवाज में वही पुराना दम खम बरकरार है और उनका जादू पहले से कम नहीं बल्कि बढ़ा ही है. 

यह भी पढ़ेंः 'अक्सर 2' के ट्रेलर में बोल्डनेस का तड़का लगा रहीं जरीन खान, देखें VIDEO

कौन बनेगा करोड़पति-9 के पहले एपिसोड की शुरुआत वही पुराने अंदाज में हुई. दस कंटेस्टेंट्स और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट. शो की पहली कंटेस्टेंट थी हिसार की सरोज वर्मा. उन्होंने 10,000 रु. जीते. मजेदार यह कि इस बार पैसा डिजिटली ट्रांसफर हुआ. 

दिलचस्प यह कि दूसरे उम्मीदवार कृष्ण यादव भी हरियाणा से थे. लेकिन वे अपने इलाके में अपनी मूंछों के लिए लोकप्रिय हैं. यादव अब भी अपनी सीट पर जमे हुए हैं, और वे 12,50,000 के लिए खेल रहे है. देखना यह है कि दूसरे एपिसोड में यादव का क्या होता है. यानी फिर से बिग अपने और सवालों के चक्रव्यूह में फंसाने लगे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com