
शाहरुख ख़ान ने ईद के मौके पर अपने फैन्स और मीडिया से मुलाकात की
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईद के मौके पर शाहरुख के घर के बाहर लगी फैन्स की भीड़
शाहरुख ने इस साल हिंदी फिल्म जगत में 25 वर्ष पूरे कर लिए
बॉलीवुड सुपरस्टार आजकल पढ़ रहे हैं महाभारत की कहानियां
उन्होंने कहा, 'मेरा विश्वास है कि धर्म व्यक्तिगत मामला है. आप एक-दूसरे के बारे में जानते और आदर करते हैं क्योंकि आप खुद से अपने धर्म के बारे में जानते हैं.'
ख़ान अपनी अच्छी लाइब्रेरी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वह आजकल महाभारत पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले डेढ़ साल से महाभारत पढ़ रहा हूं. मैं इसकी कहानियां पसंद करता हूं. मैं यह कहानियां अबराम को सुनाता हूं. ठीक इसी तरह इस्लाम की कहानियां भी उन्हें सुनाता हूं. मैं आशा करता हूं कि सारे धर्मों के बारे में वह खुद से जानेंगे और उसका आदर करेंगें.'
शाहरुख की बेटी सुहाना हाल ही में उनके साथ मुंबई में एक बड़े रेस्त्रां शुरू होने के मौके पर नजर आई थी. इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी लेकिन अभिनेता का कहना था कि उनका सार्वजनिक जगहों पर जाना फिल्म से जुड़ा हुआ नहीं था. उन्होंने ने कहा कि बहुत ज्यादा मीडिया अटेंशन से उनके बच्चे अच्छा महसूस नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि अगर आप उन्हें सार्वजनिक स्थल पर देखें तो यह न सोचें कि वह मीडिया को वैसे ही हैंडल करेंगे जैसे मैं करता हूं. वह चिन्ता में पड़ जाते हैं. और दूसरी बात यह कि उनका सार्वजनिक स्थल पर आने का मतलब अभिनेता-अभिनेत्री बनने से नहीं है.'
शाहरुख तीन बच्चों के पिता हैं, आर्यन, सुहाना और अबराम. शाहरुख ने इस वर्ष हिंदी फिल्म जगत में 25 वर्ष पूरे कर लिए, जिसके लिए उन्होंने मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं