पिटाई करके बच्चों को कुछ सिखा नहीं सकते : रणवीर शौरी

पिटाई करके बच्चों को कुछ सिखा नहीं सकते : रणवीर शौरी

रणवीर शौरी (फाइल फोटो)

मुंबई:

अभिनेता रणवीर शौरी का मानना है कि वह बच्चों की परवरिश के मामले में कोई विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन उनका मानना है कि किसी को भी बच्चों के साथ सख्ती से पेश नहीं आना चाहिए। रणवीर और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का चार साल का एक बेटा है, जिसका नाम हारून है। इस दंपत्ति ने हाल में अलग होने की घोषणा की।

बच्चों के मामले में ज्यादा अनुभव नहीं
रणवीर ने कहा, मैं बच्चों के लालन-पालन के मामले में कोई विशेषज्ञ नहीं हूं। मेरा बेटा चार साल का है इसलिए पिता के रूप में मुझे ज्यादा अनुभव नहीं है। चूंकि मैं अब पिता बन गया हूं... तो मुझे लगता है कि अगर आप बैठकर अपने बच्चे से बात करें और उसे कुछ सिखाने के लिए अपनी समझ का इस्तेमाल करें तो यह सबसे आसान तरीका है। उन्होंने साथ ही कहा कि पीटने से कोई भी बच्चा कुछ भी नहीं सीखता।

जब हम बच्चे थे तो उनके भाई पिटाई कर देते थे
रणवीर ने कहा कि जब वह बच्चे थे तो उनके भाई उनकी पिटाई कर दिया करते थे। ‘मिथ्या’ फिल्म के अभिनेता अपनी अगली फिल्म ‘तितली’में नजर आएंगे। यह फिल्म 30 अक्तूबर को रिलीज हो रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कानू बहल के निर्देशन वाली इस फिल्म में शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, अमित सियाल और ललित बहल भी हैं।