रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रणवीर सिंह इन दिनों ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इन खुशियों की उनके पास वजह भी है क्योंकि रणवीर की पिछली रिलीज़ 'बाजीराव मस्तानी' न सिर्फ़ बड़ी हिट हुई है बल्कि रणवीर को आदित्य चोपड़ा की फ़िल्म 'बेफ़िक्र' भी मिल गई है जिसका निर्देशन खुद आदित्य करेंगे।
आदित्य चोपड़ा ने ही रणवीर को लांच किया था
रणवीर कहते हैं कि "इससे बड़ी ख़ुशी क्या होगी जब आपका मेंटोर आपको लेकर फ़िल्म बना रहा हो। मैं बहुत खुश हूं कि आदित्य चोपड़ा के साथ मैं फ़िल्म बेफ़िक्र कर रहा हूं।" आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा ने ही रणवीर को फ़िल्म 'बैंड बजा बारात' से बॉलीवुड में लांच किया था। उसके बाद फ़िल्म 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल', 'गुंडे' और 'किल दिल' में रणवीर को कास्ट किया। अब अदित्य रणवीर सिंह को लेकर फ़िल्म 'बेफ़िक्र' का निर्देशन कर रहे हैं।
'अपने मेंटोर के साथ काम करने में मजा आएगा'
रणवीर ने 'बेफ़िक्र' की तैयारियों को लेकर कहा, "फ़िल्म पर काम चल रहा है। फ़िल्म की हीरोइन वाणी कपूर ने फ्रेंच भाषा सीख ली है। अपने मेंटोर के साथ काम करने में मज़ा आएगा क्योंकि पहली बार आदित्य चोपड़ा के साथ मेरी बातें बतौर अभिनेता और बतौर निर्देशक हो रही हैं।'
आदित्य चोपड़ा ने ही रणवीर को लांच किया था
रणवीर कहते हैं कि "इससे बड़ी ख़ुशी क्या होगी जब आपका मेंटोर आपको लेकर फ़िल्म बना रहा हो। मैं बहुत खुश हूं कि आदित्य चोपड़ा के साथ मैं फ़िल्म बेफ़िक्र कर रहा हूं।" आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा ने ही रणवीर को फ़िल्म 'बैंड बजा बारात' से बॉलीवुड में लांच किया था। उसके बाद फ़िल्म 'लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल', 'गुंडे' और 'किल दिल' में रणवीर को कास्ट किया। अब अदित्य रणवीर सिंह को लेकर फ़िल्म 'बेफ़िक्र' का निर्देशन कर रहे हैं।
'अपने मेंटोर के साथ काम करने में मजा आएगा'
रणवीर ने 'बेफ़िक्र' की तैयारियों को लेकर कहा, "फ़िल्म पर काम चल रहा है। फ़िल्म की हीरोइन वाणी कपूर ने फ्रेंच भाषा सीख ली है। अपने मेंटोर के साथ काम करने में मज़ा आएगा क्योंकि पहली बार आदित्य चोपड़ा के साथ मेरी बातें बतौर अभिनेता और बतौर निर्देशक हो रही हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं