विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ प्रेम संबंधों पर चुप्पी साधी

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ प्रेम संबंधों पर चुप्पी साधी
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेता रणवीर सिंह ने यहां मीडिया के साथ एक बातचीत में ‘रामलीला’ फिल्म की अपनी सह-कलाकार दीपिका पादुकोण के साथ अपने प्रेम संबंधों की अटकलों पर कुछ नहीं कहा और मीडिया से अपनी आने वाली फिल्म ‘गुंडे’ पर ध्यान देने को कहा।

ऐसी खबरें हैं कि दीपिका ने 5 जनवरी को रणवीर के साथ अपना 28वां जन्मदिन मनाया और दोनों को साथ में न्यूयॉर्क में देखा गया।

मंगलवार की शाम यहां अपनी फिल्म ‘गुंडे’ के संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे रणवीर से मीडिया ने दीपिका के बारे में और दोनों को साथ देखे जाने को लेकर सवाल पूछे।

रणवीर कुछ देर तक चुप रहे और फिल्म के अपने सह-कलाकार अर्जुन कपूर और निर्देशक अली अब्बास को बोलने दिया। दोनों ने रणवीर की ओर से हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिए।

रणवीर ने भी प्रेम को लेकर कुछ सवालों का जवाब देते हुए कहा, सच में प्यार चल रहा है। मैं अपनी टीम के साथ प्यार में हूं और फिल्म भी प्यार वाले दिन (14 फरवरी) को रिलीज हो रही है। मुझे अपने टीम पर गर्व है। लेकिन जब मीडिया ने दीपिका को लेकर रणवीर का पीछा नहीं छोड़ा तो अभिनेता ने कहा, ‘गुंडे’ पर ध्यान दीजिए। इसके बाद भी जब संवाददाता नहीं माने तो रणवीर ने झल्लाते हुए कहा, ये क्या हो रहा है, यह ‘गुंडे’ का संवाददाता सम्मेलन है या मेरी पूछताछ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, Ranveer Singh, Deepika Padukone