नई दिल्ली:
एक्टर रणवीर सिंह की शादी हो चुकी है. यह पढ़ कर आप चौंकिए मत, क्योंकि यह हम नहीं बल्कि खुद रणवीर सिंह का कहना है. हाल ही हमें आईवियर ब्रांड करेरा के ब्रांड एंबेसडर बने एक्टर रणवीर सिंह का कहना है कि किसी ब्रांड से जुड़ना और शादी करना एक जैसा ही है. रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एनर्जी के लिए जाने जाते हैं. मुंबई से ई-मेल के माध्यम से न्यूज एजेंसी आईएएनएस को उन्होंने बताया, "ब्रांड से जुड़ना शादी की तरह है. आप ऐसे व्यक्ति हैं, जो ब्रांड के मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है.' रणवीर ने यह भी साफ कर दिया है कि वह सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हैं, जिन्हें वह खुद इस्तेमाल के लिए सही मानते हैं. रणवीर ने कहा, 'चूंकि, जिस उत्पाद पर मुझे विश्वास होता है मैं ईमानदारी से वही ब्रांड चुनता हूं.'
रणवीर ने अपने इस बयान में कहा है, 'यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि जिस ब्रांड पर आप काम कर रहे हैं उसके लिए आप ईमानदार और प्रतिबद्ध हैं. पैसों से ज्यादा आप लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए हैं और उन्हें आप पर विश्वास है कि आप सही व्यक्ति बन सकते हैं.' ब्रांड से संबंध के बारे में पूछे जाने पर रणवीर ने कहा, 'करेरा के आवश्यक बुनियादी मूल्य बहुत हैं, जिससे हम खुदको जोड़ सकते हैं, इसी वजह से मैं इससे जुड़ा.' उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार मेरे पास आए और उन्होंने ब्रांड के बारे में बात की तो मुझे लगा की वो मेरे बारे में बात कर रहे हैं.
बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. वह इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म के सेट पर जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के लोगों ने हमला किया और इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई की. इस घटना पर अपने निर्देशक का साथ देते हुए रणवीर सिंह ने ट्वीट किया और लिखा, 'एक टीम होने के नाते, हम पद्मावती को राजस्थान के लोगों और राजपूत समाज की भावनाओं और संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए बना रहे हैं.'
(इनपुट आईएएनएस से भी)
रणवीर ने अपने इस बयान में कहा है, 'यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि जिस ब्रांड पर आप काम कर रहे हैं उसके लिए आप ईमानदार और प्रतिबद्ध हैं. पैसों से ज्यादा आप लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए हैं और उन्हें आप पर विश्वास है कि आप सही व्यक्ति बन सकते हैं.' ब्रांड से संबंध के बारे में पूछे जाने पर रणवीर ने कहा, 'करेरा के आवश्यक बुनियादी मूल्य बहुत हैं, जिससे हम खुदको जोड़ सकते हैं, इसी वजह से मैं इससे जुड़ा.' उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार मेरे पास आए और उन्होंने ब्रांड के बारे में बात की तो मुझे लगा की वो मेरे बारे में बात कर रहे हैं.
बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं. वह इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म के सेट पर जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के लोगों ने हमला किया और इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई की. इस घटना पर अपने निर्देशक का साथ देते हुए रणवीर सिंह ने ट्वीट किया और लिखा, 'एक टीम होने के नाते, हम पद्मावती को राजस्थान के लोगों और राजपूत समाज की भावनाओं और संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए बना रहे हैं.'
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ranveer Singh, Padmavati Bhansali Deepika, Ranveer Singh Brand, रणवीर सिंह, रणवीर सिंह ब्रांड, रणवीर सिंह विज्ञापन, रणवीर सिंह पद्मावती, पद्मावती की शूटिंग का विरोध