विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2012

'अय्या' में बैली डांस करती नजर आएंगी रानी मुखर्जी

'अय्या' में बैली डांस करती नजर आएंगी रानी मुखर्जी
मुंबई: बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग के बढ़ते प्रचलन के बीच रानी मुखर्जी भी अपनी फिल्म 'अय्या' में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन आइटम सॉन्ग करती दिखेंगी। इन तीन गानों में से एक में वह बैली डांस करती दिखेंगी।

ये तीनों गीत अलग-अलग नृत्य शैलियों पर आधारित हैं। इनमें एक दक्षिण भारतीय नृत्य पर आधारित है, दूसरा मराठी 'लावणी' नृत्य पर आधारित है, जबकि तीसरे में रानी बैली डांस करती दिखेंगी। ये सभी गीत कहानी को आग बढ़ाते हैं।

रानी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ये सभी गीत मेरे किरदार के सपनों में आते हैं। सभी गीत उसकी कल्पना का हिस्सा हैं। निर्देशक सचिन ने हमें तीन गानों में काम करने का मौका दिया। ये सभी अलग-अलग तरह के हैं। लोगों को भले ही ये आइटम सॉन्ग लगे, लेकिन ये गाने फिल्म के लिए बहुत जरूरी हैं और कहानी से जुड़े हुए हैं।

रानी ने इस आइटम सॉन्ग के लिए खास तौर पर बैली डांस की ट्रेनिंग ली। रानी ने अपने दक्षिण भारतीय नृत्य वाले गाने के आधिकारिक रिलीज के दौरान इस दूसरे गाने के बारे में कहा, बैली डांस वाला गीत 'आग बाई हल्ला मचाए रे' अगले दो हफ्तों में रिलीज किया जाएगा। कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने इस गीत के लिए मुझसे बैली डांस सीखने के लिए कहा था। यह फिल्म 12 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rani Mukherjee, Aiyyaa, Rani Mukherjee Belly Dance, रानी मुखर्जी, अय्या, रानी मुखर्जी का बैली डांस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com