रानी मुखर्जी ने 2014 में आदित्य चोपड़ा से ब्याह रचाया था
मुंबई:
पिछले साल फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी पहली बार गर्भवती नजर आई हैं।
एक तस्वीर जिसमें रानी का 'बेबी बम्प' नज़र आ रहा है उसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। रानी मुखर्जी के एक फैन क्लब ने यह तस्वीर पोस्ट की है -
रानी ने 16 साल के अपने कैरियर के दौरान 'साथिया', 'हम तुम', 'वीर जारा', 'बंटी और बबली', 'ब्लैक' और 'नो वन किल्ड जेसिका' सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है।
एक तस्वीर जिसमें रानी का 'बेबी बम्प' नज़र आ रहा है उसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। रानी मुखर्जी के एक फैन क्लब ने यह तस्वीर पोस्ट की है -
Rani looks soooo incredibly cute with her baby bump! pic.twitter.com/rBEAAWUybo
— Rani Mukerji Fans (@Rani_MukerjiFC) September 12, 2015
रानी और आदित्य चोपड़ा ने 21 अप्रैल 2014 को इटली में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। 37 साल रानी मुखर्जी की यह पहली शादी है, जबकि अपने अंतर्मुखी स्वभाव के लिए जाने जाने वाले 44 साल के आदित्य की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने पायल खन्ना से शादी की थी और 2009 में उनका तलाक हो गया था।रानी ने 16 साल के अपने कैरियर के दौरान 'साथिया', 'हम तुम', 'वीर जारा', 'बंटी और बबली', 'ब्लैक' और 'नो वन किल्ड जेसिका' सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रानी मुखर्जी, आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स, बॉलीवुड, Rani Mukerji, Aditya Chopra, Yashraj Films, Bollywood