विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

रंगून: जब करीना कपूर 'रंगून' देखने पहुंची तो आखिर क्‍यों चौंक गए पति सैफ अली खान?

रंगून: जब करीना कपूर 'रंगून' देखने पहुंची तो आखिर क्‍यों चौंक गए पति सैफ अली खान?
नई दिल्‍ली: रविवार को मुंबई में फिल्‍म 'रंगून' की स्‍क्रीनिंग रखी गई. इस स्‍क्रीनिंग के लिए यूं तो कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं, लेकिन सबकी निगाहें करीना कपूर पर थीं. दरअसल इस फिल्‍म के करीना कपूर के एक्‍स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर और उनके पति सैफ अली खान पहली बार साथ दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में सबकी निगाहें इसी बात पर थी कि आखिर करीना की इस फिल्‍म को लेकर क्‍या प्रतिक्रिया होगी. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सैफ अली खान की फिल्म 'रंगून' को लेकर पत्नी करीना कपूर खान का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म में से एक साबित होगी.

करीना ने रविवार को विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, 'मैं उम्मीद कर रही हूं कि रंगून इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी क्यूंकि इसके निर्देशक विशाल भारद्वाज मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं. मैंने इनके साथ ओमकारा में काम किया था. मुझे लगता है कि इस फिल्म से लोगों को भी उम्मीदें हैं.' आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर ने कहा, 'मेरे स्क्रीनिंग में शामिल होने पर सैफ आश्चर्यचकित थे. मुझे यहां आना पड़ा क्‍योंक यह एक भावात्मक फिल्म है और इससे सैफ, विशाल और साजिद (नाडियाडवाला) जुड़े हैं, जिनके साथ मैं पहले भी काम कर चुकी हूं.'
 
rangoon kareena kapoor

इस फिल्म में सैफ के अलावा अभिनेता शाहिद कपूर और कंगना रानौत भी शामिल हैं. इस पर करीना ने कहा, 'इस फिल्म में तीन सितारे हैं सैफ, शाहिद और कंगना. यह तीनों ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए इनके बीच की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. मैं इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करती हूं क्‍योंकि यह फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ कलाकार हैं.'

'रंगून' की इस स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में अपने पति की फिल्‍म देखने करीना कपूर तो पहुंचीं, लेकिन इसी दिन अपनी प्री-बर्थडे पार्टी मना रहे शाहिद यहां नहीं पहुंचे. शाहिद के जन्‍मदिन से 5 दिन पहले किए गए इस सेलेब्रेशन में दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्‍हा सहित इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे. इस स्क्रीनिंग में करीना के अलावा सैफ की बहन सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू भी नजर आए.
 
rangoon kareena kapoor

बता दें कि 'रंगून' में सैफ अली खान रुस्तम ​रुसी बिल्लीमोरिया के किरदार में नजर आएंगे. बता दें वह पहली बार पारसी आदमी की भूमिका में दिखाई देंगे. विशाल भारद्वाज की फिल्मों में नेगेटिव किरदार काफी प्रभावशाली होते हैं. रंगून 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kareena Kapoor, Rangoon, करीना कपूर, रंगून, Saif Ali Khan, Shahid Kapoor, करीना कपूर सैफ अली खान, शाहिद कपूर, कंगना रनौत, Kangana Ranaut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com