विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

आखिर किस एक्टर को अपना स्टाइल आइकन मानते हैं अभिनेता रणबीर कपूर?

आखिर किस एक्टर को अपना स्टाइल आइकन मानते हैं अभिनेता रणबीर कपूर?
रणबीर कपूर ने लैक्मे फैशन वीक में कुणाल रावल के लिए रैम्प वॉक किया.
मुंबई: फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन उनके स्टाइल आइकॉन है. कपूर ने बताया, ‘‘बचपन से ही अमिताभ बच्चन मेरे स्टाइल आइकॉन रहे हैं. यहां तक कि अभी तक वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं और आप उन्हें सुखिर्यों से दूर नहीं रख सकते हैं.’’

रणबीर कपूर ने फैशन डिजाइनर कुनाल रावल के लिए लक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिवल 2016 में रैंप वॉक किया है. उनका कहना है कि उनकी दादी कृष्णा राज कपूर उनके लिए ‘‘सर्वाधिक स्टाइलिश महिला’’ हैं.

जब बात व्यक्तिगत स्टाइल की आती है तो ऐसे में कपूर का कहना है कि वह एक फैशन आइकॉन के रूप में अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो हमेशा जींस, टी-शर्ट, टोपी और जूता पहना हुआ दिखता है, मैं नहीं समझता कि क्यों कोई व्यक्ति मेरे स्टाइल को अपनाएगा. मैं फैशन के ब्लॉगों को नहीं पढ़ता हूं और न ही ये सब मेरे लिए महत्वपूर्ण है.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, स्टाइल आइकॉन, कृष्णा राज कपूर, Ranbir Kapoor, अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan, Style Icon, Krishna Raj Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com