विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2014

'राम लखन' के रीमेक में काम नहीं करेंगे टाइगर श्रॉफ

'राम लखन' के रीमेक में काम नहीं करेंगे टाइगर श्रॉफ
मुंबई:

नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि वह अपने पिता अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म 'राम लखन' के रीमेक में जैकी वाली भूमिका नहीं करेंगे।

अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' की अपार सफलता से सातवें आसमान पर पहुंच चुके 24 वर्षीय टाइगर अपनी उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

टाइगर ने कहा, नहीं, मैं अपने पापा की किसी भी फिल्म की रीमेक में काम नहीं करना चाहता। हम दोनों बहुत अलग हैं और मैं उनके साथ अपनी तुलना नहीं चाहता।

उन्होंने कहा, यदि कोई मुझे 'राम लखन' का भी प्रस्ताव देगा, तो मैं मना कर दूंगा।

ऐसी खबरें थीं, कि निर्देशक रोहित शेट्टी सुभाष घई की 1989 में आई सुपरहिट फिल्म 'राम लखन' का रीमेक बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसमें अभिनेता अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया ने काम किया था।

टाइगर ने कहा, मैं खुश हूं कि दर्शकों और प्रशंसकों ने मुझे सराहा। लेकिन पता नहीं ऐसा क्या उखाड़ लिया मैंने 'हीरोपंती' में। दर्शकों का प्यार पाना और अपनाया जाना सबसे खुशी का पल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, राम लखन, राम लखन का रीमेक, Tiger Shroff, Ram Lakhan Remake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com