विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

आखिर क्यों लोगों को 'अनहैप्पी दीवाली' कह रहे हैं राम गोपाल वर्मा?

आखिर क्यों लोगों को 'अनहैप्पी दीवाली' कह रहे हैं राम गोपाल वर्मा?
अपनी आगामी फिल्म 'सरकार 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं रामगोपाल वर्मा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूरा देश दीवाली के जश्न में डूबा हुआ है. देश के अलग-अलग कोने में लोग अलग-अलग तरह से दीवाली मना रहे हैं और एक दूसरे को पर्व की बधाई दे रहे हैं. लेकिन फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने दिन की शुरुआत लोगों को 'अनहैप्पी दीवाली' विश करने से की. सुबह आठ बजे के करीब उन्होंने एक के बाद एक पांच ट्वीट कर लोगों को अनहैप्पी दीवाली लिखा और छठवें ट्वीट में उन्होंने पर्व की बधाई तो दी लेकिन उन्हें जो दीवाली नहीं मनाते हैं.

दरअसल अपने 'अनहैप्पी दीवाली' ट्वीट्स के जरिए वर्मा इस बात पर चिंता व्यक्त कर रहे थे कि दीवाली की आड़ में लोग पटाखे जलाकर वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ाते हैं, इससे पशु-पक्षियों को नुकसान पहुंचाते हैं. जो कि गलत है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी को अनहैप्पी दीवाली विश करता हूं जो पटाखे जलाकर जिंक, सोडियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम के ज़हरीले तत्वों को हवा में छोड़ प्रदूषण फैलाते हैं.'
 
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'तेज आवाज़ वाले पटाखे जलाकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों के परेशान करने वालों को अनहैप्पी दीवाली.'
 
तीसरे ट्वीट में वर्मा ने लिखा, 'उन सभी को अनहैप्पी दीवाली जो अस्थमा और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों की समस्या बढ़ाते हैं.'
 
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं उन लोगों को अनहैप्पी दीवाली विश करना चाहता हूं जो तेज आवाज और पटाखों की रोशनी से पशु-पक्षियों को परेशान करते हैं.'
 
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'उन सभी लोगों को अनहैप्पी दीवाली जिन्हें यह नहीं पता कि नरकासुर ने ऐसा क्या किया था जिसकी वजह से उसकी मौत के दिन को हम नरक चतुरदशी के रूप में मनाते हैं.'
 
अपने आखिरी ट्वीट में वर्मा ने दिवाली के बधाई दी लेकिन उन्हें नहीं जो यह पर्व मनाते हैं. उन्होंने लिखा, 'अंतत: उन सभी को हैप्पी दीवाली जो दीवाली नहीं मनाते हैं. मेरे ख्याल से मेरे लिए तो हर दिन दीवाली है.'
 
राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'सरकार 3' की शूटिंग कर रहे हैं, फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिवाली, दिवाली 2016, दीपावली, राम गोपाल वर्मा, अनहैप्पी दिवाली, Diwali, Diwali 2016, Deepawali, Ram Gopal Verma, Unhappy Diwali, Diwali Bollywood, दिवाली बॉलीवुड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com