राम गोपाल वर्मा ने अनुराग कश्‍यप को पकड़कर किया KISS और लिखा 'आई हेट गे'

फेसबुक पर शेयर किए फोटो में राम गोपाल वर्मा, अनुराग कश्यप को पकड़ कर उनके गालों को चूमते दिख रहे हैं.

राम गोपाल वर्मा ने अनुराग कश्‍यप को पकड़कर किया KISS और लिखा 'आई हेट गे'

निर्देशक अनुराग कश्‍यप और राम गोपाल वर्मा.

खास बातें

  • अनुराग कश्‍यप और राम गोपाल वर्मा एक रेस्‍तरां में टकराए
  • रामू ने शेयर किए हैं एक दूसरे को 'किस' करते हुए फोटो
  • ट्विटर से अलविदा कहने के बाद रामू हैं फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पर एक्टिव
नई दिल्‍ली:

निर्देशक राम गोपाल वर्मा कुछ समय पहले ही ट्विटर से अलविदा ले चुके हैं, लेकिन इसका मतलब अगर आप यह समझते हैं कि विवादों से भी रामू ने अलविदा कह दिया है तो रुकिए. रामू अब ट्विटर को छोड़ इंस्‍टाग्राम और फेसबुक पर उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्‍टर के तौर पर रामू भले ही कोई कमाल नहीं कर पाए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके कमाल में कोई कमी नहीं आई है. कुछ समय पहले टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा की फोटो पोस्‍ट कर विवाद खड़ा करने वाले राम गोपाल वर्मा ने अब फिल्‍ममेकर अनुराग कश्‍यप के साथ एक फोटो पोस्‍ट किया है... फोटो भी ऐसा वैसा नहीं, बल्कि किसिंग फोटो. मंगलवार को रामू ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट किया है. इसमें वह निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप को पकड़ कर उनके गालों को चूमते दिख रहे हैं. इससे ठीक एक दिन पहले रामू ने एक और फोटो पोस्‍ट किया था जिसमें अनुराग रामू को चूमते हुए  नजर आ रहे थे.

राम गोपाल वर्मा ने एक ही दिन में यह फोटो दो बार पोस्‍ट किया. एक फोटो के साथ रामू ने लिखा, 'मुझे गे लोग पसंद नहीं हैं, क्योंकि मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं हैं जिन्‍हें महिलाएं पसंद नहीं हैं. लेकिन अनुराग के साथ मेरा कनेक्टिंग पॉइंट यह है कि हम दोनों ही औरतों को पसंद करते हैं और हमारा यह 'किस' महिलाओं के प्रति हमारे एक समान प्रेम का प्रमाण है.'



दो दिन पहले राम गोपाल वर्मा ने एक और फोटो शेयर किया था जिसमें अनुराग उन्‍हें 'किस' करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पर रामू ने लिखा, 'मैं अभी एक रेस्‍तरां में अनुराग कश्यप से मिला और मेरे गालों पर उनके होंठ मुझे किसी सबसे सेक्सी लड़की के होठों से भी बेहतर महसूस हुए.' इन फोटों में आप रामू और अनुराग के बीच का 'ब्रोमांस' साफ देख सकते हैं.



बॉलीवुड को 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी' और 'सरकार' जैसी हिट फिल्‍में देने वाले रामू, इससे पहले अपनी सोशल मडिया पोस्‍ट के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं. 'मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है' नामक फिल्‍म लेकर आ रहे रामू इससे पहले महिला दिवस पर सनी लियोनी को लेकर लिखी अपनी टिप्‍पणी के चलते विवादों में आ चुके हैं.


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com