राजू हिरानी (फाइल फोटो)
मुंबई:
निर्माता निर्देशक राजू हिरानी ने इस बात को साफ किया है कि वह FTII के चेयरमैन गजेंद्र चौहान की जगह नहीं ले रहे हैं। राजू हिरानी का कहना है कि उन्हें अकादमिक काउंसिल की अध्यक्षता के लिए कहा गया है, लेकिन वह इस जिम्मेदारी को नहीं उठा सकते। क्योंकि वह फिल्मों से जुड़े काम में ही काफी व्यस्त हैं और इसके साथ वह FTII का काम नहीं संभाल सकते।
दरअसल, तीन महीनों से चल रहे FTII छात्रों के आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्र का सुझाव था कि FTII अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को इंस्टीट्यूट की अकादमिक काउंसिल से बाहर रखा जाए।
अकादमिक काउंसिल पर छात्रों की पढ़ाई से लेकर परीक्षाएं, सालाना सिलेबस और छात्रों के असेसमेंट की ज़िम्मेदारी होती है।
दरअसल, तीन महीनों से चल रहे FTII छात्रों के आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्र का सुझाव था कि FTII अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को इंस्टीट्यूट की अकादमिक काउंसिल से बाहर रखा जाए।
अकादमिक काउंसिल पर छात्रों की पढ़ाई से लेकर परीक्षाएं, सालाना सिलेबस और छात्रों के असेसमेंट की ज़िम्मेदारी होती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजू हिरानी, एफटीआईआई, गजेंद्र चौहान, छात्र आंदोलन, Raju Hirani, FTII, Gajendra Chauhan, Students Agitation