विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

बर्थडे स्‍पेशल: सुपरस्‍टार रजनीकांत के जन्‍मदिन पर नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्‍चन ने दी बधाइयां

बर्थडे स्‍पेशल: सुपरस्‍टार रजनीकांत के जन्‍मदिन पर नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्‍चन ने दी बधाइयां
नई दिल्‍ली: भले ही रजनीकांत ने अपने फैन्‍स को इस बार अपना जन्‍मदिन मानाने से मना कर दिया हो, लेकिन इस सुपरस्‍टार के लिए मांगी जाने वाली दुआओं में कोई कमी नहीं आई है. यहीं कारण है कि उनके चाहने वालों ने भले ही उनके कहने पर उनका जन्‍मदिन न माना रहे हों, लेकिन शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है.

रजनीकांत को उनके जन्‍मदिन पर बिग बी यानी अमिताभ बच्‍चन ने दुआंए दी हैं. अमिताभ ने ट्विटर पर रजनीकांत के साथ अपनी दो फोटो शेयर की और उन्‍हें बधाई दी. अमिताभ बच्‍चन ने लिखा देश के सबसे अच्‍छे कलाकारों में शुमार रजनीकांत को जन्‍मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
 
 
केवल सदी के महानायक ही नहीं बल्‍कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रजनीकांत के बधाइयां दी हैं. पीएम मोदी ने लिखा, ' जन्‍मदिन की शुभकामनाएं. आपको अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के साथ लंबी उम्र मिले. 
 

रजनीकांत की बेटी सैन्‍दर्या ने भी पिता के जन्‍मदिन पर न केवल उन्‍हें बधाई दी है बल्कि उनके साथ अपने बचपन की कुछ फोटो भी शेयर की हैं. उन्‍होंने लिखा, सबसे महान व्‍यक्ति जिन्‍हें में जानती हूं, मेरे पिता को जन्‍मदिन मुबारक.
   
वहीं क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा, आज, कल और हमेशा के लिए, सिर्फ एक सुपरस्‍टार. हैप्‍पी बर्थडे सुपरस्‍टार रजनीकांत.
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajinikanth, HBDRajinikanth, Rajnikanth Birthday, Rajinikanth Amitabh Bachchan Films, Narendra Modi, Virendra Sehvag, रजनीकांत जन्‍मदिन, अमिताभ बच्‍चन, नरेंद्र मोदी, विरेंद्र सहवाग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com